इंदौर: फिल्म गदर टू की सफलता के बाद अभिनेता सन्नी देओल मंगलवार को इंदौर पहुंचे। उनका इंदौर विमानतल पर प्रशंसकों के स्वागत भी किया। अभिनेता सन्नी इंदौर विमानतल पर अपने कुछ परिचितों से भी मिले। इसके बाद एक कार में सवार होकर वे महू पहुंचे। सन्नी महू में सैन्य क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे।
महू से लौटने के बाद वे किसी मल्टीप्लेक्स में फिल्म गदर टू के शो में जाकर दर्शकों से भी मुलाकात कर सकते है। दोपहर में वे फिर मुबंई के लिए रवाना होंगे।
लाऊंज में आते ही हिन्दूस्तान जिंदाबाद के नारे लगे
सुबह आठ बजे सन्नी मुबंई की उड़ान से इंदौर पहुंचे। जैसे ही वे विमानतल लाउंज से बाहर निकले, प्रशंसक उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते रहे। पुलिसकर्मी सन्नी के आसपास सुरक्षा घेरा बनाकर चल रहे थे। उन्होंने किसी को सन्नी के पास नहीं आने दिया। सफेद रंग के कुर्ते और भगवा पगड़ी में सन्नी ने प्रशंसकों का अभिवादन हाथ हिलाकर किया।
प्रशंसक उन्हें देख हिन्दूस्तान जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारे लगे। साढ़े 9 बजे सन्नी महू पहुंचे और झंडवदंन कार्यक्रम में शामिल हुए।