एक कमरे में थे 80 लोग, बड़ी संख्या में मिली धर्मांतरण की सामग्री, मौके पर पुलिस और बजरंग दल

इंदौर

इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक मकान में इकट्ठा हुए ईसाई समाज के लोगों पर धर्मांतरण का आरोप लगाया है। मामला हीरा नगर थाना क्षेत्र के मंगल नगर का है। 

रविवार को यहां पर एक किराए के मकान में करीब 80 से अधिक लोग भगवान यीशु की प्रतिमा और किताबें लेकर प्रार्थना कर रहे थे। उसी समय यहां बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पहुंचे। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि ईसाई समाज के लोग किराए के मकान में धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं। इसके बाद बजरंग दल ने पुलिस को बुलवा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। 

प्रभु यीशु की किताबें और पोस्टर मिले
पुलिस ने मकान मालिक से इस विषय में जानकारी मांगी है। यह भी पता किया जा रहा है कि मकान को किसने किराए से लिया था। मौके से भगवान यीशु की कई किताबें और कई पोस्टर भी मिले हैं। पुलिस का कहना है कि सभी के बयान और जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी कि यहां पर क्या हो रहा था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस मामले में पुलिस को जांच करने के लिए आवेदन भी दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *