इंदौर में नवपदस्थ संभागायुक्त मालसिंह भयड़िया कार्यभार ग्रहण के पूर्व खजराना गणेश मंदिर में जाकर दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
37 माह का कार्यकाल पूरा करने के बाद संभागायुक्त पवन शर्मा का तबादला भोपाल हो गया। उनके स्थान पर 2006 की बैच के आईएएस माल सिंह भयडि़या ने इंदौर संभागायुक्त का पदभार ग्रहण किया। इससे पहले वेे खजराना गणेेश मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। भयडिया सात माह पहले ही भोपाल संभागायुक्त बनाए गए थे, लेकिन उनका तबादला इंदौर कर दिया गया।मंगलवार को संभागायुक्त माल सिंह मोती बंगला पहुंचेे। यहां उपायुक्त संजय सराफ व अन्य अफसरों नेे पुष्प गुच्छ देकर नए संभागायुक्त का स्वागत किया। इसके बाद संभागायुक्त ने अफसर व कर्मचारियों के साथ परिचय बैैठक की।
कोरोनाकाल के समय का टीमवर्क यादगार रहेगा
पूर्व संभागायुुक्त पवन शर्मा ने कहा कि कोरोनाकाल के समय मैने संभागायुक्त की कुर्सी संभाली थी। तब देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था। इंदौर में टीम वर्क के साथ इस महामारी को लड़ा। वह समय यादगार रहेगा। उन्होंने कहा कि इंदौर के लोगों में जनसहभागिता की भाव भी कभी भूला नहीं जा सकता है।
अपर कलेक्टरों को दी जिम्मेदारी
कलेक्टर इलैया राजा टी ने तबादला होकर आए नए अफसरों के बीच कार्य विभाजन किया।डिप्टी कलेक्टर अजीत कुमार श्रीवास्तव को खुडैल, अक्षय सिंह मरकाम को कनाडि़या, डिप्टी कलेक्टर विनोद राठौर को महू एसडीएम बनाया गया। गोपाल सिंह वर्मा को सांवेर एसडीएम बनाया गया।