न्यूजीलैंड में 10 साल बाद सीरीज अपने नाम की, भारत 7 विकेट से जीता

माउंट माउनगानुई में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच वनडे की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। टीम इंडिया न्यूजीलैंड में 10 साल बाद वनडे सीरीज जीती है। इससे पहले भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2009 में पांच वनडे की सीरीज 3-1 से जीती थी।  इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। उसकी पूरी टीम 49 ओवर में 243 रन पर ऑलआउट हो गई। उसकी ओर से रॉस टेलर ने सबसे ज्यादा 93 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 3, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 43 ओवर में 3 विकेट पर 245 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा ने 62 और कप्तान विराट कोहली ने 60 रन की पारी खेली। दिनेश कार्तिक 38 और अंबाती रायडू 40 रन बनाकर नाबाद रहे।

लगातार दूसरे वनेड में शमी मैन ऑफ द मैच बने

मोहम्मद शमी ने इस मैच में 9 ओवर में 41 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने ओपनर कॉलिन मुनरो, रॉस टेलर और ईश सोढ़ी को आउट किया। वे मैन ऑफ द मैच चुने गए। पिछले मैच में भी वे प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। न्यूजीलैंड के इस दौरे में विराट कोहली का यह आखिरी मैच था। चौथे और पांचवें वनडे और टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे।

रोहित-कोहली ने की शतकीय साझेदारी

भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 39 रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। ट्रेंट बोल्ट ने शिखर धवन (28 रन) को रॉस टेलर के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद रोहित और विराट ने दूसरे विकेट के लिए 113 रन जोड़े। टीम का स्कोर जब 152 रन था तब रोहित शर्मा 62 के निजी स्कोर पर मिशेल सैंटनर की गेंद पर स्टम्प हो गए। 16 रन बाद विराट कोहली भी 60 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनका विकेट ट्रेंट बोल्ट ने लिया।

रोहित वनडे में छक्के लगाने वाले टॉप भारतीय
रोहित शर्मा ने इस वनडे में दो छक्के और तीन चौके की मदद से 77 गेंद में 62 रन की पारी खेली। उनके वनडे में 215 छक्के हो गए। वे वनडे में छक्के लगाने के मामले में संयुक्त रूप से शीर्ष भारतीय बने। महेंद्र सिंह धोनी भी वनडे में 215 छक्के लगा चुके हैं। हालांकि, इसके लिए उन्होंने रोहित से 138 वनडे ज्यादा खेले हैं।

विराट ने रिचर्ड्स-क्रोनिए को पीछे छोड़ा

विराट का बतौर कप्तान यह 63वां वनडे है। उनकी कप्तानी में भारत ने 47वां वनडे जीता। इस जीत के साथ ही उन्होंने विवियन रिचर्ड्स और हैंसी क्रोनिए का रिकॉर्ड तोड़ा। रिचर्ड्स और क्रोनिए ने 63 वनडे में कप्तानी करने के बाद 46-46 मैच जीते थे। विराट हालांकि, वेस्टइंडीज के क्लाइव लायड और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे नहीं छोड़ पाए। लायड और पोंटिंग ने 63 वनडे में 50-50 मैच जीते थे।

टेलर ने तोड़ा फ्लेमिंग का रिकॉर्ड

टेलर ने करियर का 134वां कैच लिया। वे न्यूजीलैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले क्रिकेटर बन गए। उन्होंने स्टीफन फ्लेमिंग के 133 कैच के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

टेलर-लाथम ने चौथे विकेट के लिए 119 रन जोड़े

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 49 ओवर में 243 रन पर सिमट गई। उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। न्यूजीलैंड के तीन बल्लेबाज 59 रनों के अंदर ही पवेलियन लौट गए। उसके बाद रॉस टेलर और टॉम लाथम ने पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की। टेलर ने करियर का 46वां और लाथम ने 14वां अर्धशतक लगाया। टेलर अपने 18वें शतक से चूक गए। वे 93 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए। वहीं, चार महीने बाद वापसी करने वाले हार्दिक पंड्या को दो सफलता मिली।

ऐसे गिरे न्यूजीलैंड के विकेट

  • पहला विकेट : न्यूजीलैंड को पहला झटका पारी के दूसरे ओवर में ही लगा। शमी ने मुनरो को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। मुनरो नौ गेंद में 7 रन ही बना सके। इस दौरान उन्होंने एक चौका लगाया।
  • दूसरा विकेट : भुवनेश्वर कुमार ने न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट लिया। उन्होंने सातवें ओवर की पहली गेंद पर मार्टिन गुप्टिल को पवेलियन भेज दिया। गुप्टिल 15 गेंद में 13 रन बनाकर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को कैच थमा बैठे।
  • तीसरा विकेट : 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर युजवेंद्र चहल ने कप्तान केन विलियम्सन को आउट कर दिया। विलियम्सन ने ऑन ड्राइव खेला, लेकिन हार्दिक पंड्या ने डाइव लगाते हुए मुश्किल कैच लिया। न्यूजीलैंड के कप्तान ने 48 गेंद में चार चौकों की मदद से 28 रन बनाए।
  • चौथा विकेट : चहल ने 38वें ओवर में रॉस टेलर और टॉम लाथम के बीच की शतकीय साझेदारी को तोड़ा। चहल ने लाथम को 51 के निजी स्कोर पर रायडू के हाथों कैच आउट कराया।
  • पांचवां विकेट : लाथम के आउट होने के बाद मैदान में आए हेनरी निकोलस भी ज्यादा देर नहीं टिक सके। 40वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने उन्हें विकेटकीपर कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया। निकोलस ने 6 रन बनाए।
  • छठा विकेट : हार्दिक ने निकोलस के बाद मिशेल सैंटनर को भी पवेलियन भेज दिया। 42वें ओवर की तीसरी गेंद पर सैंटनर 3 रन के निजी स्कोर पर कार्तिक को कैच थमा बैठे।
  • सातवां विकेट : शमी ने अपने दूसरे स्पेल की पहली गेंद पर ही टेलर को आउट कर दिया। टेलर 93 रन के निजी स्कोर पर कार्तिक को कैच थमा बैठे। अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके लगाए।
  • आठवां विकेट : शमी को मैच में तीसरी सफलता मिली। उन्होंने ईश सोढ़ी को कोहली के हाथों कैच आउट कराया। सोढ़ी का कैच कोहली ने उसी ओवर में छोड़ा था, लेकिन दोबारा उन्होंने कोई गलती नहीं की। सोढ़ी ने 12 गेंद में 12 रन बनाए।
  • नौवां विकेट : 49वें ओवर की पहली गेंद पर डग ब्रेसवेल आउट हो गए। उन्हें 15 के निजी स्कोर पर कोहली ने रन आउट किया। ब्रेसवेल ने पिछले वनडे में अर्धशतक लगाया था।
  • दसवां विकेट : 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट को भुवनेश्वर ने आउट कर दिया। बोल्ट 2 रन बनाकर आउट हुए। उनका कैच शमी ने लिया।

धोनी बाहर, हार्दिक की वापसी

इससे पहले भारतीय टीम ने अंतिम एकादश में दो बदलाव किए। हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में नहीं खेल रहे। उनकी जगह दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया गया। वहीं, एक टीवी चैट शो में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की वजह से लगा प्रतिबंध हटने के बाद हार्दिक पंड्या की भी टीम में वापसी हुई है। उन्हें विजय शंकर को बाहर करके टीम में लिया गया। हार्दिक ने अपना पिछला मैच सितंबर 2018 में एशिया कप के दौरान खेला था। तब पाकिस्तान के खिलाफ वे चोटिल हो गए थे।

दूसरी ओर, दिनेश कार्तिक मार्च 2014 के बाद पहली बार वनडे में विकेटकीपर के तौर पर खेल रहे हैं। इस दौरान धोनी ने कीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। धोनी करियर में तीसरी बार चोट या बीमार होने के कारण मैच नहीं खेल पाए। वे 2007 में आयरलैंड के खिलाफ वायरल फीवर और 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण नहीं खेल पाए थे।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, डग ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्गुसन, ट्रेंट बोल्ट।

  • सम्बंधित खबरे

    नीलामी में मालामाल हुए पंत, बने सबसे महंगे खिलाड़ी, देखें सबसे ज्यादा दाम पर बिकने वालों की लिस्ट

    आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी की बंपर शुरुआत हुई है। ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने…

    सभी 12 मार्की खिलाड़ी बिके, पंत से लेकर श्रेयस-केएल तक, नीलामी में बड़े खिलाड़ियों पर जमकर बरसे पैसे

    आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सबसे पहले 12 मार्की खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। इसमें सात भारतीय और पांच विदेशी खिलाड़ी शामिल थे। सबसे पहले बोली अर्शदीप सिंह पर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!