आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सबसे पहले 12 मार्की खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। इसमें सात भारतीय और पांच विदेशी खिलाड़ी शामिल थे। सबसे पहले बोली अर्शदीप सिंह पर लगी। उनके लिए दिल्ली, चेन्नई और गुजरात के बीच लड़ाई देखने को मिली। इसके अलावा ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने इतिहास रच दिया। वे 25+ करोड़ का आंकड़ा छूने वाले खिलाड़ी बन गए।
क्या होते हैं मार्की खिलाड़ी ?
मार्की खिलाड़ी वह खिलाड़ी होते हैं, जिन पर ऑक्शन के दौरान सबसे पहले बोली लगाई जाती है। ये खिलाड़ी वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय होते हैं और अधिकतर टीमें इन्हें खरीदना चाहती हैं। आमतौर पर ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी बड़ा नाम बना चुके होते हैं। आईपीएल की नीलामी से पहले सभी टीमें बीसीसीआई को उन खिलाड़ियों के नाम देती हैं, जिन्हें वो मेगा ऑक्शन में खरीदना चाहती हैं। जिन बड़े खिलाड़ियों को अधिकतर टीमें खरीदना चाहती हैं। उन्हें ही मार्की खिलाड़ियों की सूची में रखा जाता है। आमतौर पर मार्की खिलाड़ियों के ऊपर बड़ी बोली लगती है और नीलामी का सबसे महंगा खिलाड़ी भी इन्हीं में से कोई एक होता है। इस साल नीलामी में भी ऐसा ही हुआ है।
जोस बटलर (इंग्लैंड):
जोस बटलर का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था और उनके लिए पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होड़ देखने को मिली। इस बीच लखनऊ सुपरजाएंट्स भी दौड़ में शामिल हुई और उसकी गुजरात से भिड़ंत देखने मिली। अंत में गुजरात ने बटलर को 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा। बटलर को राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज किया था।
बटलर इस पीढ़ी के बेहतरीन सफेद गेंद के बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके नाम 427 टी20 में 11,929 रन, आठ शतक और 83 अर्धशतक हैं। इंग्लैंड के लिए बतौर कप्तान वह टी20 विश्व कप भी जीत चुके हैं। बटलर ने 2018 से 2024 तक राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के साथ अपने कार्यकाल के दौरान आईपीएल में खुद के लिए एक नाम बनाया। 2018 से राजस्थान रॉयल्स के लिए बटलर ने 41.84 की औसत और 147.79 के स्ट्राइक रेट से 3,055 रन बनाए, जिसमें 7 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रहा।
वह टीम के अब तक के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2022 में वह टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर रहे थे। उन्होंने 17 मैचों 863 मैचों 149 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाए थे। इनमें चार शतक और चार अर्धशतक शामिल थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 116 रहा। पिछले सीजन में बटलर ने 11 मैच में 39.88 की औसत से 359 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक शामिल थे। बटलर ने 2016-17 तक मुंबई इंडियंस (एमआई) का भी प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 24 मैचों में एक अर्धशतक के साथ 527 रन बनाए। उन्होंने 2017 में उनके साथ खिताब जीता था।
श्रेयस अय्यर (भारत):
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में श्रेयस अय्यर पर 26.75 करोड़ रुपये की बोली लगी। उन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदा। वह इस टीम की कप्तानी करते दिख सकते हैं। वह आईपीएल नीलामी इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, लेकिन ऋषभ पंत ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया। श्रेयस ने मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ा था, जिन्हें पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, पंत ने श्रेयस को पीछे छोड़ दिया।
श्रेयस के लिए पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच लड़ाई हुई। इसके बाद कोलकाता ने नाम पीछे ले लिया और फिर पंजाब किंग्स की एंट्री हुई। फिर दिल्ली और पंजाब के बीच उन्हें खरीदने के लिए लड़ाई चली। इस तरह वह 20 करोड़ और फिर स्टार्क और 25 करोड़ का आंकड़ा पार कर गए। इतना ही नहीं वह आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए। वह नीलामी इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिसके लिए 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगी। इसके बाद पंत पर भी 25+ करोड़ रुपये की बोली लगी।
अपने आईपीएल करियर में अय्यर ने 31.67 की औसत से 2,375 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 123.96 का है और उन्होंने 16 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रन का है। केकेआर के लिए अपने पिछले सीजन में उन्होंने 15 मैचों में 39.00 की औसत और 146 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 351 रन बनाए थे। इनमें दो अर्धशतक शामिल हैं।
ऋषभ पंत (भारत):
लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा। 2016 के बाद पहली बार पंत दिल्ली के अलावा किसी और टीम से खेलते दिखेंगे। पंत हाल फिलहाल में शानदार फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने पिछले साल कार दुर्घटना के बाद वापसी करते हुए खूब रन बनाए थे। लखनऊ की टीम उन्हें कप्तान बना सकती है। पंत इस तरह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ दिया है जो थोड़ी देर पहले ही 26.75 करोड़ रुपये में बिके थे।
पंत ने 2016 से अपने अब तक के पूरे आईपीएल करियर के दौरान दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के लिए 110 मैचों में 35.31 की औसत से एक शतक और 18 अर्धशतक के साथ 3,284 रन बनाए हैं। उन्हें 2021 में टीम के कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया था और उसी सीजन में उन्होंने अपनी टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया था।
2022 में पंत कार दुर्घटना का शिकार हुए थे। इसी साल आईपीएल में उन्होंने वापसी की थी। पंत साल 2024 में दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 13 मैचों में 40.54 के औसत और 155.40 के स्ट्राइक रेट से 446 रन बनाए थे। इनमें तीन अर्धशतक शामिल हैं और नाबाद 88 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा था।
कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका):
दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा उतरे जिनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था। गुजरात टाइटंस ने इस गेंदबाज को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा। रबाडा पहले पंजाब के लिए खेलते थे, लेकिन पंजाब ने रबादा के लिए आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं। उन्होंने 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 71 विकेट लिए हैं। वह इस साल टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका की टीम का हिस्सा रहे थे और नौ मैचों में 13 विकेट लिए थे। रबाडा ने दुनिया भर में टी20 लीग और प्रतियोगिताएं खेली हैं और 211 मैचों में 264 विकेट लिए हैं।
आईपीएल में रबाडा ने दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 80 मैचों में 117 विकेट लिए हैं। 2022-2024 तक पीबीकेएस के साथ उन्होंने 41 मैचों में 30 विकेट लिए, जबकि डीसी के साथ 2017-2021 तक उन्होंने 76 मैचों में 50 विकेट लिए। पंजाब किंग्स के लिए पिछले सीजन में 11 मैचों में उन्होंने 33.81 की औसत से 11 विकेट लिए।
अर्शदीप सिंह (भारत):
पंजाब किंग्स ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के लिए राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड का इस्तेमाल कर 18 करोड़ रुपये में खरीदा। अर्शदीप पर बोली की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स ने की थी और उन्हें लेने के लिए सीएसके तथा दिल्ली कैपिटल्स के बीच कुछ देर तक जंग हुई। बाद में राजस्थान और गुजरात भी बोली में कूदे, लेकिन अंत में सनराइजर्स हैदराबाद ने 15.75 करोड़ रुपये में बोली लगाई। हैदराबाद के बोली लगाते ही पंजाब से अर्शदीप के लिए आरटीएम का इस्तेमाल करने के बारे में पूछा गया। पंजाब ने अर्शदीप पर रुचि जताई। इसके बाद हैदराबाद ने 18 करोड़ रुपये की पेशकश की जिसके लिए पंजाब तैयार हो गया।
अपनी स्विंग और विकेट लेने की क्षमताओं के लिए अर्शदीप जाने जाते हैं। अर्शदीप ने 59 टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और 92 विकेट ले लिए हैं। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सबसे सफल तेज गेंदबाज बन गए हैं और केवल 2022 में डेब्यू करने के बावजूद अब तक के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। युवा खिलाड़ी इस साल भारत की टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था और टूर्नामेंट में आठ मैचों में 12.47 की औसत से 17 विकेट के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज थे। 2019 के बाद से अर्शदीप ने 65 मैचों में पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 76 विकेट और 5/32 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं। 2024 में उन्होंने 14 मैचों में 26.58 की औसत से 19 विकेट लिए।
मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)
मिचेल स्टार्क दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य के साथ नीलामी में उतरे। उनके लिए केकेआर ने एक बार फिर बोली की शुरुआत की, लेकिन मुबंई इंडियंस भी होड़ में लगी रही। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी ने भी स्टार्क को लेने में रुचि जताई। आखिरकार दिल्ली ने स्टार्क को 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा। मालूम हो कि स्टार्क पर पिछली बार आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगी थी जिसे आज श्रेयस ने पीछे छोड़ा।
ऑस्ट्रेलिया के सभी प्रारूपों में खेल चुके कई बार के विश्व चैंपियन स्टार्क को इस युग के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है। उन्होंने 281 मैचों में 681 विकेट चटकाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए 65 टी20 में उन्होंने 23.81 की औसत से 79 विकेट लिए हैं। दुनिया भर में खेले गए 142 टी20 में उन्होंने 20.59 की औसत और 4/15 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े से 193 विकेट लिए हैं।
2014-15 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के साथ दो सत्रों के बाद, स्टार्क ने 2024 में आईपीएल में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में वापसी की। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। ‘बिग मैच प्लेयर’ स्टार्क प्लेऑफ के दौरान फॉर्म में दिखे। उन्होंने क्वालीफायर-1 और फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ 3/34 और 2/14 के शानदार स्पेल दिए। उन्होंने 14 मैचों में 26.12 की औसत से 17 विकेट के साथ सीजन का अंत किया। अपने आईपीएल करियर में अब तक स्टार्क ने 41 मैचों में 51 विकेट लिए हैं।
युजवेंद्र चहल (भारत)
नीलामी में फिर भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल उतरे जिनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था। चहल आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं। चेन्नई ने चहल पर बोली की शुरुआत की, लेकिन दूसरे छोर से गुजरात ने भी चहल के लिए रुचि जताई। चहल को लेने के लिए पंजाब ने भी बोली लगाई और उसकी गुजरात के साथ भिड़ंत हुई। वहीं, लखनऊ भी बीच में कूदा। लखनऊ और पंजाब के बीच चहल के लिए जंग देखने मिली। चहल के लिए जब पंजाब ने 14 करोड़ रुपये की बोली लगाई, तभी आरसीबी और हैदराबाद भी नीलामी में कूदी। फिर हैदराबाद और पंजाब के बीच चहल को लेने के लिए होड़ रही। पंजाब ने चहल के लिए 18 करोड़ रुपये की बोली लगाई और हैदराबाद पीछे हट गया। चहल इस तरह आईपीएल नीलामी में बिकने वाले भारत के सबसे महंगे स्पिनर बने।
भारतीय स्पिन दिग्गज आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। आईपीएल में चहल ने 160 मैचों में 22.44 की औसत से 205 विकेट लिए हैं, जिसमें 5/40 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े शामिल हैं। उन्होंने 80 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 25.09 की औसत से 96 विकेट चटकाए हैं, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर छह विकेट है। इसके अलावा सभी टी20 में उन्होंने 305 मैचों में 354 विकेट लिए हैं, जो एक भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक है।
चहल ने आरसीबी के लिए 113 मैचों में 22.03 की औसत से 139 विकेट लिए थे, जिसमें 4/25 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल है। 2022 में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) में शामिल होने के बाद स चहल ने टीम को तीन सीजन में दो बार प्लेऑफ में पहुंचने में मदद की है। वह आईपीएल इतिहास में अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। उन्होंने 160 मैचों में 22.44 की औसत से 205 विकेट लिए हैं, जिसमें 5/44 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने 2022 में पर्पल कैप जीती, आरआर के साथ उनका पहला सीज़न, 27 मैचों में 17 विकेट हासिल किए, जिसमें 5/40 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े थे। 2024 सीजन के दौरान उन्होंने 18 मैचों में 15 विकेट लिए।
लियाम लिविंगस्टोन (इंग्लैंड):
लियाम लिविंगस्टोन दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य के साथ उतरे और उनके लिए हैदराबाद और आरसीबी ने शुरुआती बोली लगाई। हालांकि, बाद में दिल्ली ने भी लिविंगस्टोन के लिए रुचि जताई। दिल्ली और आरसीबी के बीच लिविंगस्टोन के लिए होड़ देखने मिली। लिविंगस्टोन के लिए आरसीबी ने 8.75 करोड़ रुपये की सफल बोली लगाई।
एक टी20 विश्व कप विजेता ऑलराउंडर लियाम ने 53 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 27.40 की औसत और लगभग 152 के स्ट्राइक रेट से 877 रन बनाए हैं। इनमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। अपनी उपयोगी स्पिन बॉलिंग की वजह से उन्हें आरसीबी ने खरीदा। उन्होंने 32 विकेट लिए हैं। उनके नाम सिर्फ 42 गेंदों में शतक जड़ा है, जो कि इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज है।
लिविंगस्टोन ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के लिए खेला है, जिसमें उन्होंने 39 मैचों में 162.46 के स्ट्राइक रेट और छह अर्धशतक से 939 रन बनाए हैं। उन्होंने 11 विकेट भी लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ पंजाब के साथ आया है, जिसने उन्हें 2022 सीजन से पहले 11.5 करोड़ रुपये में साइन किया था। तब उन्होंने 14 मैचों में चार अर्धशतक और 182.08 के स्ट्राइक रेट के साथ 437 रन बनाए थे और 14 मैचों में छह विकेट हासिल किए थे। पिछले सीजन में लिविंगस्टोन ने सात मैचों में 22.20 की औसत से 111 रन बनाए, जिसमें 142 से अधिक का स्ट्राइक और 38* का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा।
डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका):
डेविड मिलर के लिए गुजरात और आरसीबी के बीच जंग देखने मिली। मिलर का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स भी दौड़ में शामिल हुई। दिल्ली और आरसीबी के बीच मिलर के लिए भिड़ंत हुई। लखनऊ भी पीछे नहीं रही और उसने भी बोली लगाई। लखनऊ ने मिलर पर 7.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई। गुजरात के पास मिलर के लिए आरटीएम का इस्तेमाल करने का मौका था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इस तरह लखनऊ ने मिलर को खरीदा।
मिलर एक एलीट टी20 फिनिशर हैं। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के लिए आधुनिक सफेद गेंद के विस्फोटक खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। प्रोटियाज के लिए 128 मैचों में उन्होंने 32.54 की औसत से 2,473 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 140 का रहा है। इसमें दो शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं।
आईपीएल में मिलर को पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के खेल चुके हैं। 2012 से 2019 तक वह पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा रहे थे। 2014 में पंजाब की टीम फाइनल में पहुंची थी। हालांकि, इसके बाद वह कुछ साल तक आईपीएल से गायब रहे। 2022 में वह गुजरात की टीम का हिस्सा बने और खिताब जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 2022 आईपीएल में गुजरात के लिए 16 मैचों में दो अर्धशतक के साथ 481 रन बनाए। जीटी के लिए 41 मैचों में उन्होंने 45.24 की औसत से 950 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक और 145.26 का स्ट्राइक रेट शामिल है। पिछले सीजन में उन्होंने 35.00 की औसत और 151 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 210 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।
केएल राहुल (भारत):
मार्की खिलाड़ी के तौर पर केएल राहुल दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य में केएल राहुल नीलामी में उतरे। उनके लिए गत चैंपियन केकेआर ने बोली लगाई और आरसीबी भी लड़ाई में कूदा। आरसीबी और केकेआर के बीच राहुल को लेने के लिए होड़ देखने को मिली। दिल्ली ने भी राहुल के लिए रुचि दिखाई और केकेआर के साथ बोली में शामिल हुई। दिल्ली ने राहुल के लिए 11.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई, लेकिन केकेआर भी पीछे हटने को तैयार नहीं था। दिल्ली ने राहुल के लिए 12 करोड़ रुपये की बोली लगाई, लेकिन केकेआर ने हाथ खींच लिए। इस बीच, सीएसके बोली में कूदी और लगातार राहुल के लिए बोली लगाती रही। दिल्ली ने 14 करोड़ रुपये की बोली लगाई और लखनऊ ने राहुल के लिए आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया। राहुल के बिकने के साथ ही नीलामी में मार्की खिलाड़ी पूरे हो गए। अब तक कुल 12 खिलाड़ी बिके जा चुके हैं।
वह सभी प्रारूपों में भारत के लिए एक बहुमुखी बल्लेबाज हैं। वह ओपनिंग कर सकता हैं, मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर सकता हैं, एंकर का रोल भी निभा सकते हैं और कप्तानी भी कर सकते हैं। वह टी20 में भारत के लिए चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 72 मैचों में 37.75 की औसत से 2,265 रन बनाए हैं। उनके नाम पर दो शतक और 22 अर्धशतक हैं।
2013 में आईपीएल डेब्यू के बाद से 132 मैचों में केएल ने सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रतिनिधित्व किया है, यहां तक कि बाद की दो टीमों की कप्तानी भी की है। 132 मैचों में उन्होंने 4,683 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 134.61 का रहा है। इस दौरान उन्होंने चार शतक और 37 अर्धशतक लगाए।
एलएसजी के लिए 2022 से उन्होंने 41.47 की औसत से 1,410 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130.68 का रहा और उन्होंने दो शतक और 10 अर्धशतक लगाए। उन्होंने कभी आईपीएल खिताब नहीं जीता है। पिछले सीजन में 14 मैचों में उन्होंने 37.14 की औसत और 136.12 के स्ट्राइक रेट से 520 रन बनाए और चार अर्धशतक लगाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 82 रन का था और वह सीजन में सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में समाप्त हुए थे
मोहम्मद शमी (भारत):
मार्की खिलाड़ी के दूसरे सेट में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आए। शमी का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था और उन्हें लेने के लिए सीएसके और केकेआर के बीच होड़ देखने मिली। केकेआर ने शमी के लिए 8.25 करोड़ रुपये की बोली लगाई जिसके बाद सीएसके पीछे हट गई। हालांकि, चेन्नई के हटने के बाद लखनऊ बोली में कूदी, लेकिन केकेआर ने भी हार नहीं मानी। केकेआर ने 9.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई और लखनऊ पीछे हट गया। शमी पहले गुजरात के लिए खेलते थे, लेकिन टाइटंस ने उनके लिए आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया। लेकिन केकेआर 10 करोड़ के दाम पर पीछे हट गई, वहीं हैदराबाद ने शमी को इस दाम पर खरीदा।
भारतीय तेज गेंदबाज ने सभी प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इसमें उन्होंने 188 मैचों में 448 विकेट लिए हैं। भारतीय जर्सी में उनका सबसे अच्छा समय पिछले साल घर में 50 ओवर के विश्व कप के दौरान आया था। वह केवल सात मैचों में 24 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में उभरे और भारत के उपविजेता रहने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
आईपीएल में शमी दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 110 मैचों में 26.86 की औसत से 127 विकेट लिए हैं। शमी जीटी के 2023 के उपविजेता सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले पर्पल कैप धारक थे और उन्होंने टीम के लिए 48 मैचों में 33 की औसत से 21.04 विकेट लिए हैं। यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन भी है क्योंकि वह टखने की चोट के कारण पिछले सीजन में नहीं खेल पाए थे।
मोहम्मद सिराज (भारत):
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए गुजरात और सीएसके ने शुरुआती बोली लगाई और दोनों फ्रेंचाइजी के बीच तेजी से होड़ देखने मिली। सिराज का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था, लेकिन कम ही समय में बोली आठ करोड़ पार चली गई। सीएसके के पीछे हटने के बाद राजस्थान रॉयल्स बोली में कूदी। गुजरात ने आखिरकार सिराज को 12.75 करोड़ रुपये में लिया। आरसीबी ने सिराज के लिए आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया।
सिराज भारत के लिए एक ठोस ऑल-फॉर्मेट तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 91 मैचों में 165 विकेट लिए हैं। वह टीम के साथ ICC T20 विश्व कप 2024 विजेता हैं। अपने आईपीएल करियर में उन्होंने 2017 में डेब्यू किया था। वह सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 93 मैचों में 30.34 की औसत से 93 विकेट लिए हैं। 2018 के बाद से वह आरसीबी के तेज आक्रमण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 83 मैचों में 87 विकेट लिए हैं। पिछले सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 33.07 की औसत से 15 विकेट लिए थे।