कमल नाथ जी, आपकी चक्की ने सवा साल में जनता को पीसा, इसलिए बाहर हो गए : शिवराज सिंह चौहान

राजनीति

भोपाल ।  मध्‍य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ द्वारा बार-बार अधिकारियों-कर्मचारियों को धमकाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी आलोचना की है। उन्होंने भाजपा के विशेष जनसंपर्क अभियान के दौरान मीडिया से चर्चा में कहा कि जो व्यक्ति मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों, उन्हें ऐसी घटिया भाषा शोभा नहीं देती है। कमल नाथ की मैं देख लूंगा, मेरी चक्की बारीक पीसती है जैसे बयानों को मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी चक्की ने सवा साल में जनता को पीसा है, इसलिए सरकार से बाहर हो गए। उन्होंने कहा कि आखिर कमल नाथ जी, किस युग में जी रहे हैं। कर्मचारी भी इंसान हैं। क्या उनको इस तरह बेइज्जत किया जाएगा, डराने, धमकाने की भाषा बोली जाएगी? प्रदेश सब देख रहा है।

समस्याओं से ध्यान मोड़ना आपकी राजनीति का आधार : कमल नाथ

उधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि शिवराज जी, मिक्सी और चक्की की चिंता करने के स्थान पर अगर आप प्रदेश के बेरोजगारों, संविदा शिक्षकों, अतिथि विद्वानों, संविदा कर्मियों, आशा-उषा कार्यकर्ता, सरकारी कर्मचारी, किसान-मजदूर और माताओं-बहनों की चिंता करते तो आज प्रदेश विकास के हर पैमाने पर आगे बढ़ चुका होता। उन्‍होंने कहा कि जनता की समस्याओं से ध्यान मोड़ना और समाज को विभाजित करना आपकी राजनीति का आधार बन चुका है। जनता झूठ के इस महल को आधार सहित उखाड़ने वाली है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *