आज कल लोगों को बालों से रिलेटेड काफी समस्याएं हो रही हैं. जिसके कारण लोगों के बाल झड़ रहे सफेद हो रहे. इसके पीछे की वजह है इन दिनों गलत खानपान और तनाव. सेहत के साथ ही हमारी खराब लाइफस्टाइल का असर हमारी त्वचा और बालों पर भी पड़ने लगा है. लड़का हो या लड़की आजकल ज्यादातर लोग असमय सफेद होते बालों की वजह से परेशान हैं। वहीं, ऐसे में बालों की सफेदी को छिपाने लोग अक्सर हेयर हाई आदि का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बाजार में मिलने वाली केमिकल वाली हेयर डाई की वजह से बालों को काफी नुकसान पहुंचता है. ऐसे में अगर आप भी असमय सफेद होते बालों की समस्या से परेशान हैं, तो आप बिना कमिकल वाली हेयर डाई घर पर बना सकते हैं. आज के इस खबर में हम आपको बताएंगे कैसे आप आसानी से घर पर हेयर कलर बना सकते हैं।
इन सामनों से बनाए बालों के लिए बेस्ट कलर
5 से 6 अनार के छिलके
एक छोटा पाउच ब्रू कॉफी
एक चम्मच कत्था पाउडर
एक चम्मच आंवला पाउडर
मेहंदी पाउडर 5 बड़े चम्मच
एक गिलास पानी
ऐसे बनाएं होममेड हेयर डाई
- घर पर नेचुरल हेयर डाई बनाने के लिए सबसे पहले एक लोह की कड़ाही लें.
- अब इसमें एक ग्लास पानी डालकर गर्म करें. इसके बाद इसमें अनार के छिलके, कत्था पाउडर, आंवला पाउडर, ब्रू कॉफी डालें.
- अब इसे 15 मिनट तक अच्छे से पकाएं और फिर एक रात के लिए ढंककर रख दें.
- अगले दिन सुबह इस मिश्रण को छन्नी की मदद से छान लें और लोह की कड़ाही में हीना पाउडर डालकर इसमें ऊपर से मिश्रण डालें और अच्छे से मिक्स कर लें.
- इसके बाद इस मिश्रण को 6 घंटे तक कड़ाही में भी रहने दें. फिर आप इसे बालों पर लगाकर 2 घंटे तक सूखने के लिए छोड़ दें.
और बाद में हेयर वॉश कर लें।