आपकी सरकार-आपके द्वार शिविर में आवेदन का होगा निराकरण :मंत्री जयवर्धन सिंह

Uncategorized प्रदेश

आगर:नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह अपने प्रभार के आगर जिले की सुसनेर तहसील में ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ शिविर में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का तुरन्त निराकरण करने के लिये ही ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ शिविर के माध्यम से सरकार जनता के दरवाजे पर पहुँच रही है। सरकार की मंशा शासन, प्रशासन एवं जनता के बीच की दूरी को कम करना है। उन्होंने कहा कि किसान भाई किसी भी बात की चिन्ता न करें, सरकार हर समय उनके साथ खड़ी है। अति-वृष्टि से हुई फसल नुकसानी का सर्वे करवाकर सभी किसानों को पूरा मुआवजा अतिशीघ्र दिया जाएगा। अतिवृष्टि से मकान आदि की नुकसानी का भी आकलन करवाकर राहत राशि का शीघ्र वितरण कराया जाएगा।

मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने जय किसान ऋण माफी योजना में किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाई है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर में नल के माध्यम से पानी मिले, ऐसी व्यवस्था जिले में सुनिश्चित की जाएगी।

श्री सिंह ने शिविर में क्षेत्रीय जनता की समस्याएँ सुनीं। करीब 283 आवेदकों ने उन्हें समस्या संबंधी आवेदन दिए। श्री सिंह ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि आम जनता अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये किसी भी स्थिति में परेशान न हो, उनकी समस्या सुनकर निराकरण सुनिश्चित करें।

श्री सिंह ने विधायक श्री विक्रम सिंह राणा गुड्डू के साथ डूब प्रभावित सोयत नगर का दौरा किया । डूब प्रभावित 23 दुकानदारों को 25-25 हजार की आर्थिक सहायता के प्रमाण पत्र बांटे। जिनके मकान क्षतिग्रस्त हुए उन्हें 99 हजार 100 रूपये की आर्थिक सहायता उनके निजी खाते में जमा करने का आश्वासन दिया। किसानों को उनकी बिगडी फसल का पूरा मुआवजा दिलाने, सोयत नगर में नये बस-स्टेण्ड बनाने और ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन करने का आश्वासन दिया।
 स्वयंं मंत्री जी किसी का फोन उठाते तक नही हैै।आपकी सरकार आपके द्वार’ के शिविर में निराकरण की बात करने वाली बातें बेमानी लगती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *