नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन के तत्वाधान में जिला स्तरीय संवैधानिक शिविर का आयोजन

Uncategorized प्रदेश

नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन के प्रधानाचार्य शाबुद्दीन सैफी की अनुमिति से हुया प्रारम्भ


कालपी (जालौन )- हम बता दें कि फाउंडेशन विभिन्न प्रकार के माध्यम से गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न नीतियों और नियमों पर काम कर रहा है। जिला स्तर, राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर और अंतर्राष्ट्रीय की समितियां जो विभिन्न प्रकार की साहसिक गतिविधियों के लिए और अपनी युवा पीढ़ी की प्रतिभा को निखारने के लिए एक मंच प्रदान कर रहे हैं, जो विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों मे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं या विभिन्न विभागों और पिछड़े गांवों या कस्बों से आने वाले लोगों के लिए काम कर रहे हैं।उन्हें प्रोत्साहित व सम्मानित करता है  इंटरनेशनल एडवेंचर फाउंडेशन के तत्वधान मे प्रथम जिला स्तरीय संधानिक शिविर का आयोजन एम एस बी इंटर कालेज कालपी मे हुया राष्ट्रीय स्तर के( IAF) सचिव श्री विवेक कुमार चौरसिया के नेतृत्व के शिविर का प्रारम्भ हुया सीनियर ट्रेंनर श्री रजनी कान्त त्रिपाठी व श्री सुरजीत जी ने  बच्चो को हिमालय स्पोर्ट की गतिविधिया कराया जैसे आर्चरी  शूटिंग, जिप लिन , रोप , क्रुवल,  हॉर्स , राईडिंग , आदि व प्राथमिक साहता की जानकारी दी IAF नेशनल सचिव विवेक चौरसिया जी ने साहसिक गतिविधियो का जीवन मे महत्व के बारे मे बताया की  किस तरह साहासिक गतिविधिया से हमारे मानसिक शारीरिक विकास करती है व आपदा के समय किस तरह से अपना बचाव कर सकते है व कुशल नागरिक बनने की शिक्षा देती है जिसमे वह अपनी अलग पहचान बनाता है 
And R moto is we prepaied youth for challengers is शिविर के  मुख्य अतिथि एम एस बी इंटर कालेज के प्राचार्य राम प्रसाद पाठक रहे इस मुख्य अवसर पर एहतिशाम खान,  शिफा खान , रहनुमा अंसारी,  व कल्पित पुरवार , राजकुमार , मौजूद रहे साथ ही अन्य अध्यापक गण की मौजूदीगी मे  प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र देकर विदाई दी गयी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *