इंदौर के भंवरकुआ चौराहे पर इंदौर विकास प्राधिकरण फ्लाईओवर बना रहा है। इसके लिए ट्रैफिक प्लान में बीआरटीएस लेन में मिक्स ट्रैफिक चलाने की योजना थी। बीआरटीएस का मामला हाईकोर्ट में है, इसलिए आईडीए ने हाईकोर्ट से अनुमति मांगी थी। कोर्ट ने 18 माह के लिए मिक्स ट्रैफिक की अनुमति दी है।
हाईकोर्ट ने एक निर्णय में भंवरकुआं फ्लाईओवर बनाने की दिशा में आ रही बाधा को दूर कर निर्माण का रास्ता साफ कर दिया। कोर्ट ने अपने निर्णय में बीआरटीएस लेन में मिक्स ट्रैफिक को गुजरने की अनुमति दी है। अब 700 मीटर के हिस्से में मिक्स ट्रैफिक चल सकेगा। यह अनुमति 18 माह तक वैध रहेगी, यदि फ्लाईओवर निर्माण में किसी कारणवश देरी होती है तो कोर्ट से फिर आईडीए अनुमति लेगा।
अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने बताया कि भंवरकुआं चौराहा शहर के व्यस्तम चौराहों में से एक है। इस चौराहे पर दोनो ओर से डेढ़ लाख वाहन प्रतिदिन गुजरते है। इस क्षेत्र में तीन लाख से ज्यादा विद्यार्थी निवासरत है। आईडीए ने सबसे पहले इस फ्लायअेावर को बनाने का काम शुरु किया।इसके निर्माण से ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े रहने के समय की बचत होगी।
रैलिंग हटाने का काम शुरू
इंदौर में 11 किलोमीटर लंबाई में बीआरटीएस बना है। कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद 700 मीटर हिस्से में रैलिंग हटाने का काम आईडीए ने शुरू कर दिया। अब 18 माह तक होलकर काॅलेज के पहले से इस लेन में मिक्स ट्रैफिक चलेगा। बीआरटीएस के भंवरकुआ स्टेशन पर सबसे ज्यादा यात्री सफर करते है,क्योकि यहां तीन बड़े काॅलेज और विवि कैम्पस है।