अयोध्या हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, पीछे से आ रही बस टकराते हुए घर में घुसी, एक की मौत

अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर अनौरा कलां गांव के पास सोमवार रात ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक पलट गई। पीछे से आ रही यात्रियों से भरी निजी बस इससे टकराने के बाद डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क के दूसरी ओर घर में जा घुसी। हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। इनमें बस चालक व कंडक्टर समेत तीन की हालत गंभीर है। पुलिस ने लोगों की मदद से यात्रियों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

राजस्थान ट्रांसपोर्ट कंपनी की बस सोमवार को 36 यात्रियों को लेकर देवरिया से जयपुर जा रही थी। रात करीब साढ़े नौ बजे अनौरा कलां गांव के पास इसके आगे चल रही ईंटों से ओवरलोडेड ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। चालक ने बस को संभालने की कोशिश की पर नाकाम रहा। इससे बस डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क की दूसरी तरफ स्थित घर में जाकर घुस गई। हादसा देख हड़कंप मच गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाकाई लोगों की मदद से बस में सवार सभी लोगों को निकाला। हादसे में ट्रैक्टर चालक बाराबंकी निवासी मुसीद (30) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसके साथ ट्रैक्टर पर मौजूद मनोज सिर में गंभीर चोटें आने से बेहोश हो गया। बस में सवार आधा दर्जन लोग भी घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत नाजुक है। सभी घायल लोहिया अस्पताल में भर्ती हैं।

आधे घंटे फंसे रहे घायल, दरवाजा काटकर निकाला
हादसा इतना भीषण था कि बस चालक व कंडक्टर समेत कई लोग आधे घंटे तक फंसे रहे। इन्हें निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिसकर्मियों ने दरवाजा काटकर इन्हें निकाला। जानकारी अनुसार बस राजस्थान के बीकानेर निवासी प्रभु चला रहे थे। उनके भाई पवन बतौर कंडक्टर साथ में थे।

सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा
बस राजाराम नाम के शख्स के घर से टकराई। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में हादसा कैद हुआ। इसके मुताबिक हादसा रात 9:35 बजे हुआ। गनीमत रही कि वहां पर कोई मौजूद नहीं था। बस मालिक ने देर रात दूसरी बस से यात्रियों को गंतव्य तक भिजवाया।

पलक झपकते हुआ हादसा, यकीन नहीं हो रहा जिंदा हूं
ट्रैक्टर-ट्रॉली जैसे ही पलटी बस चालक ने बचने के लिए ब्रेक लगाई। चूंकि दूरी इतनी कम थी कि पूरी तरह बस नहीं रुक और ट्रॉली से टकराकर डिवाइडर पारकर घर में जाकर घुस गई। हादसे से बस सवार यात्री सहम गए। दहशत के पल उनके दिल और दिमाग में कैद हो गए। उनका कहना था कि पलक झपकते हादसा हुआ। कुछ समझ ही नहीं आया। ऐसा लगा कि जिंदा नहीं बच पाएंगे।

आंख खुली तो सभी की चीखते हुए मिले
निजी बस से जयपुर काम से जा रहा था। बाराबंकी में खाने के लिए बस में आकर सो गया। कुछ देर बाद भयानक आवाज आई बस की छत से लड़कर सीट पर आया तो सभी चीख रहे थे। तभी बाहर से आवाज आई कि जल्दी निकलो और भागो। एक पल को लगा कि वापस घर लौट नहीं पाउंगा। -अवधेश पटेल, देवरिया

बस निकलने के बाद घर वालों को कॉल किया
हादसे के दौरान मोबाइल चला रहा था। अचानक सीट से गिर पड़ा और मोबाइल छूट गया लगा कि किसी बड़े पत्थर से टकरा गई। एक पल को तो जिंदा बचने की उम्मीद ही नहीं थी। बस रूकी तो बाहर निकला और सबसे पहले घर वालों को कॉल कर हालचाल बताया। -मेघनाथ, गोरखपुर

पिता के अंतिम दर्शन के लिए जयपुर जा रही थी
जयपुर निवासी पिता जी की आज मृत्यु हो गई थी। सूचना मिली तो अचानक जयपुर निकलना पड़ा तो आननफानन बस से परिवार के साथ निकले। शाम 4 बजे बस पर चढ़े तो एक-एक पल काटना मुश्किल हो रहा था। किसी तभी अचानक हादसा हुआ तो लगा पिता का अंतिम दर्शन तो दूर परिवार भी नहीं बच पाएगा। भगवान ने बचा लिया। -ऊषा, गोरखपुर

एक पल को लगा परिवार नहीं बचेगा
परिवार के साथ घर लौट रहा था। देवरिया एक कार्यक्रम में शामिल होने आया था। बस की टिकट के अलावा नहीं मिला तो मजबूरी में इससे जाना पड़ रहा था। हादसे के दौरान पूरा परिवार आंखों के सामने था। लगा कि कोई नहीं बचेगा। बाहर से कुछ लोगों की आवाज आई तो सबसे पहले बच्चों और पत्नी को आवाज दिया तो सभी ने जवाब दिया। तब जाकर जान में जान आई। -निर्मल सोनी, झुनझुनु

  • सम्बंधित खबरे

    मंदिर-मस्जिद की लड़ाई, कोर्ट तक आईः संभल मामले में ‘सुप्रीम’ सुनवाई, निचली अदालत के आदेश को मस्जिद कमेटी ने दी चुनौती

    संभल. शाही जामा मस्जिद विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. मस्जिद कमेटी ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है. जिसके बाद शुक्रवार यानी आज इस मामले में सुनवाई होगी. याचिका…

    संभल हिंसा को लेकर संत समिति का बड़ा आरोप, कहा- देश को दंगे में झोंकने में सपा विधायक और सांसद लिप्त

    उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा की वजह से माहौल गर्म है। इस बीच अखिल भारतीय संत समिति ने बड़ा आरोप लगाया है। समिति की ओर से कहा गया कि…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!