किसानों की फसल नुकसानी की क्षतिपूर्ति शीघ्र की जायेगी – स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट

Uncategorized प्रदेश


इंदौर 28 सितम्बर 2019

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जगमाल पिपल्या में 7.5 लाख रूपये की लागत से बनने वाले हायर सेकेण्डरी स्कूल की बांउड्रीवॉल का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि से फसल का बहुत अधिक नुकसान हुआ है, जिसका सर्वे कार्य जारी है। सर्वे उपरान्त और फसल कटाई के बाद बीमा कम्पनियों द्वारा मूल्यांकन कर क्षतिपूर्ति का भुगतान शीघ्रातिशीघ्र किया जायेगा। जिले के सभी किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में सोयाबीन, मक्का और उड़द फसल का भारी नुकसान हुआ है। दु:ख की इस घड़ी में राज्य सरकार किसानों के साथ है। मालवा क्षेत्र में सोयाबीन, मक्का और निमाड़ क्षेत्र में कपास की फसल को भी बहुत नुकसान हुआ है। राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रदेश में कृषि और राजस्व विभाग के संयुक्त तत्वावधान में व्यापक पैमाने पर सर्वेक्षण कार्य जारी है। सर्वेक्षण उपरान्त किसानों को क्षतिपूर्ति दिये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों के दो लाख रूपये तक के ऋण माफ किये जा रहे हैं। अगले महीने किसानों को द्वितीय किश्त की राशि का भुगतान किया जायेगा। प्रदेश में 70 प्रतिशत आबादी गांव में रहती है और खेती-किसानी करती है। राज्य शासन किसानों के हित संरक्षण के लिये कृत-संकल्पित है।उन्होंने कहा कि राज्य शासन ने पेंशन की राशि दोगुनी कर दी है। बिजली बिल कम कर दिये हैं। विवादास्पद बिजली बिलों के समाधान के लिये ऊर्जा विभाग को समाधान शिविर लगाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण एक माह में करके सूचित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत राशि बढ़ाकर 28 हजार से बढ़ाकर 51 हजार कर दिया गया है। शासकीय अस्पतालों में जनता का स्वास्थ्य परीक्षण, खून-पेशाब आदि की जाँच तथा इलाज मुफ्त में किया जा रहा है। प्रदेश में अस्पतालों का उन्नयन किया जायेगा। खाली पदों को शीघ्र भरा जायेगा। स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों के 70 प्रतिशत पद खाली हैं।

उन्होने कहा कि राज्य शासन द्वारा जल संरक्षण और जल संवर्धन का अभियान चलाया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को बढ़ावा दिया जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट ने आज ग्राम बुरानाखेड़ी में निर्माणाधीन पुल का अवलोकरन किया तथा लोक निमार्ण विभाग के अधिकारियों को पुल का निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होने ग्राम कदवा पटवा में गत दिवस मृत 3 बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये के चेक वितरित किये। यह एसडीएम द्वारा आरबीसी-6-4 के तहत यह आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

स्वास्थ्य मंत्री ने ग्राम बेगमखेड़ी, चौहानखेड़ी, खैमाना, बुरानाखेड़ी और डकाच्या क्षेत्र का दौरा किया और खेतों में फसल की स्थिति देखा और किसानों का बीमा कंपनी से फसल क्षतिपूर्ति का भुगतान कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उनके साथ अधिकारी, कर्मचारी, किसान और जनप्रतिनिधि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *