इंदौर नए रेलवे स्टेशन का प्रस्ताव : 50 साल के हिसाब से होंगी सुविधाएं, 12 हजार मुसाफिरों की रहेगी क्षमता

Uncategorized इंदौर मध्यप्रदेश

इंदौर: शहर के नए रेलवे स्टेशन को अब एक हजार करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। 340 करोड़ रुपए बजट में इसके लिए आवंटित भी हो चुके हैं। नए रेलवे स्टेशन की डिजाइन राजबाड़ा से प्रेरित है। उसी तर्ज पर स्टेशन का फ्रंट हिस्सा रहेगा। नए स्टेशन के लिए रेलवे 15 फरवरी को टेंडर जारी करेगा। 15 अप्रैल टेंडर भरने की आखरी तारीख होगी। 15 जून को टेंडर फाइनल किए जाएंगे। इसके बाद तीन महीने के अंदर काम शुरू होगा। साथ ही तीन साल में इसे पूरा करने का टारगेट रखा गया है।

स्टेशन के सामने रिजर्वेशन ऑफिस, रेलवे होस्टल सहित रेलवे की अन्य जमीन को भी इसमें शामिल किया जाएगा। इसे स्काय वॉक और मेट्रो स्टेशन को जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही पार्क रोड स्टेशन को भी नया किया जाएगा। डेवलप के लिए मास्टर प्लान बनाया गया है और इसी के अंतर्गत कार्य होंगे। तब 2 हजार करोड़ का बजट था: स्टेशन के विकास के लिए 2022 में भी प्लानिंग, डिजाइन बनी थी। तब 2 हजार करोड़ बजट रखा था। हालांकि बाद में प्रोजेक्ट को निरस्त कर दिया।

पार्क रोड स्टेशन भी शामिल होगा अब नई प्लानिंग में

  • पार्क रोड स्टेशन भी नया बनेगा।
  • स्टेशन का डिज़ाइन राजवाड़ा से प्रेरित होगी।
  • रेलवे रिजर्वेशन ऑफिस
  • रेलवे हॉस्पिटल।
  • रेलवे होस्टल, रेलवे क्वार्टर इन सभी जगह को मिलाकर होगा स्टेशन का विकास।

नए स्टेशन में यात्रियों के लिए रहेंगी कई सुविधाएं- सांसद

नए स्टेशन का विकास आगामी 50 सालों की जरूरतों के हिसाब से होगा। यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं रहेंगी।

-शंकर लालवानी, सांसद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *