बुरहानपुर : जिले में लोहड़ी और मकर संक्रांति पर महिलाओं ने पारंपरिक पोशाक पहनकर मनाया ।लोहड़ी और मकर संक्रांति के पावन पर्व पर महिलाओं द्वारा पारंपरिक वेशभूषा पहनकर हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मनाया गया। हरप्रीत कीर ने बताया कि महिलाओं द्वारा लोहड़ी के उपलक्ष में गिद्दा भांगड़ा का आयोजन किया गया लोहड़ी जलाकर उसमें मूंगफली रेवड़ी गजक का प्रसाद चढ़ाया गया एवं सभी महिलाओं ने मकर संक्रांति पर पतंग उड़ा कर मनाए और तिल गुड से एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया ।
धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व, पारंपरिक गीत-संगीत और ढोल नंगाड़ों ने जमाया रंग।