बुरहानपुर : जिले मे फर्जी नामांतरण मामले मे शामिल एक आरोपी के अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चला। कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देश पर शहर के हमिदपुरा क्षेत्र मे तहसीलदार और टीआई की मौजूदगी मे फर्जी नामान्तरण मे लिप्त असलम द्वारा अवैध निर्माण की गई टीन शेड और दुकान को जेसीबी से जमींदोज किया।
बुरहानपुर जिले में करीब 42 जमीनों के फर्जी नामंत्रण मामले में 3 आरोपी जिसमें दो वकील और एक दलाल शामिल था। इन्होंने तहसीलदार की फर्जी सील और साइन कर किए थे फर्जी नामंत्रण। जिसके बाद तीनों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर जांच शुरू की गई थी और आज तहसीलदार के आदेश पर मोहम्मद असलम दलाल के अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया एसडीएम दीपक चौहान ने बताया की मो. असलम ने अतिक्रमण कर बिना अनुमती के निर्माण कार्य किया था। जिसे आज जेसीबी से तोड़ा गया है।
फर्जी नामांतरण मामले मे शामिल एक आरोपी के अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चला
एसडीएम दीपक चौहान