इंदौर : प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने आए अमेरिका के अरबपति व्यापारी दर्शन सिंह धालीवाल अपने ही एक बयान में उलझ गए। उन्होंने इंदौर में चर्चा के दौरान कहा कि पीएम मोदी ने किसान आंदोलन के मामले में उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी। जब उनके बयान पर बवाल हुआ तो वे इससे पलट गए और बोले कि बड़े लोग कभी माफी नहीं मांगते। पीएम मोदी के लिए उनके दिल में बहुत इज्जत है।
सालाना कमाई 2 अरब डॉलर से भी ज्यादा
गौरतलब है कि दर्शन सिंह धालीवाल अमेरिका के प्रमुख व्यापारियों में शामिल हैं। उनके वहां पर एक हजार से अधिक पेट्रोल पंप है और उनकी सालाना कमाई 2 अरब डॉलर से भी ज्यादा है। किसान आंदोलन के समय दर्शन सिंह धालीवाल ने सिखों के लिए लंगर लगाए थे जिसके बाद सरकार ने उन्हें भारत आने से रोक दिया था। उन्हें एयरपोर्ट से अंदर नहीं आने दिया और भारत में उनकी एंट्री बंद कर दी गई थी। धालीवाल का कहना है कि इस मामले में पीएम मोदी ने बाद में उन्हें दिल्ली में अपने घर पर बुलाकर माफी मांगी थी।