इंदौर-: गौतमपुरा तहसील देपालपुर निवासी इकबाल पिता इस्माइल ने जनसुनवाई में, रिश्वत लेने के आरोप लगाते हुए है शिकायत कि हैं।और बताया गया हैं। की इंदौर रेंजर जयवीर सिंह के कहने पर अंतर सिंह मेरे घर गौतमपुरा स्वयं आये थे और मेरी आईसर गाड़ी नंबर MP 04 G.A1069 ,जो पुलिस स्टाफ द्वारा पकड़ी गई थी
जिसे छोड़ने के एवज में मुझसे ये महाशय ₹85000 की मांग कर रहे हैं। और विगत 4 महीने से मेरी गाड़ी इनके पास खड़ी हैं। जिससे मैं काफी आर्थिक नुकसान से गुजर रहा हूँ और इन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मेरे पास शिकायत से संबंधित एवं रिश्वत के सारे प्रमाण मौजूद हैं जिसमें इन दोनों महाशय के, द्वारा एक व्हाट्सएप ग्रुप संचालित किया जा रहा है। जिसका नाम कंट्रोल रूम का ग्रुप हैं और बताया की इस व्हाट्सएप ग्रुप और यह लोग शासन को राजस्व का बहुत भारी चूना लगा रहे हैं अपील करते हुए कहा की में बहुत ही परेशान हो चुका हूँ और इनके द्वारा मुझसे बार-बार रिश्वत की मांग की जा रही है
अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा जी द्वारा बताया गया की यह शिकायत मेरे द्वारा डीएफओ को भेज दी गई है ,उनसे मेरे द्वारा फोन पर चर्चा भी की गई है उनके द्वारा बताया गया की सम्पूर्ण मामले की जांच करेगे आवश्यक कारवाही सुनिश्चित करेगे.