भोपाल। कथावाचक प्रदीप मिश्रा एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार पंडित जी ने करवा चौथ व्रत को लेकर आपत्ति जताई है. सोशल मीडिया पर पंडित प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पंडित प्रदीप मिश्रा ने करवा चौथ के साथ नसीहत की अंदाज में ये व्रत रखने वाली स्त्रियों का भी मजाक उड़ाया है. व्रती महिलाओं समेत हिंदू संगठनों ने पंडित प्रदीप मिश्रा के इस बयान को सनातन धर्म का अपमान बताया है.
सुहागिन व्रती स्त्रियों से माफी मांगे प्रदीप मिश्रा: करवा चौथ की व्रती और योगाचार्य गरिमा भारद्वाज ने पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान पर कड़ा एतराज़ जताया है. गरिमा का कहना है कि पंडित प्रदीप मिश्रा ने व्यासपीठ पर बैठकर सनातन धर्म का अपमान किया है. पति के साथ-साथ परिवार के सौभाग्य और स्वास्थ्य के लिए कई महिलाएं ये व्रत करती हैं . प्रदीप मिश्रा ने उन सभी महिलाओं का अपमान किया है. पति-पत्नि के रिश्तें का मज़ाक उड़ाया है. प्रदीप मिश्रा ने सनातन धर्म का अपमान किया है.
प्रदीप मिश्रा बताएं शिवमहापुराण में करवा चौथ का उल्लेख कहां है: पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णानंद का कहना है कि पंडित प्रदीप मिश्रा को पुराणों का ज्ञान नहीं है. वे सिद्ध करके बताएं कि उन्होंने जो करवा चौथ व्रत के संदर्भ में कहा है वो शिवमहापुराण में कहां ये लिखा हुआ है. असल में पंडित प्रदीप मिश्रा एक के बाद एक जो सनातन धर्म के नाम पर व्यासपीठ पर बैठकर जो गलत वक्तव्य दिए जा रहे हैं. आवश्यकता इस बात की है कि अब उनका इलाज करवाया जाए. हकीकत ये है कि वे अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं