भारतीय वाहन बाजार में वल्कोवैगन ने उतारी नई एमियो जीटी लाइन

Uncategorized व्यापार

नई दिल्ली । भारत के ऑटो सेक्टर में सुस्ती के बाद भी कंपनियां अपने नए मॉडल उतारने में गुरेज नहीं कर रही हैं। वल्कोवैगन ने सितंबर की शुरुआत में पोलो और वेंटो कारों के फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किए थे। अब कंपनी ने एमियो का जीटी लाइन एडिशन लॉन्च किया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है। वल्कोवैगन एमियो जीटी लाइन सिर्फ डीजल इंजन और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में बाजार में उतारी गई है। इसके डिजाइन एलिमेंट्स कंपनी की पोलो और वेंटो कारों के जीटी लाइन वर्जन की तरह हैं। फोक्सवैगन एमियो के नए वेरियंट में फेंडर पर जीटी लाइन का बैज दिया गया है। कार के आउट साइड रियर व्यू मिरर, रूफ और स्पॉइलर ब्लैक कलर में हैं। इसके अलावा एमियो जीटी लाइन को नए सनसेट रेड कलर में बाजार में उतारा गया है। इसमें 1.5-लीटर का डीजल इंजन है, जो 110एचपी का पावर जनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। एमियो जीटी लाइन डीजल इंजन वाले स्टैंडर्ड मॉडल के टॉप वेरियंट ‘हाइलाइट प्लस’ पर आधारित है। इसमें हाइलाइट प्लस वाले सभी फीचर्स मौजूद हैं। जीटी लाइन में कंपनी ने फोक्सवैगन कनेक्ट फीचर दिया है, जिससे ट्रिप ट्रैकिंग, ड्राइवर बिहेवियर, स्टैटिक्स ट्रैकिंग, लोकेशन शेयरिंग और फ्यूल कॉस्ट मॉनिटरिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *