अपने घरेलू मैदान पर टीम इंडिया से मिले राहुल द्रविड़, BCCI ने कहा..

Uncategorized खेल

बेंगलुरू: पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने शुक्रवार को टीम इंडिया के क्रिकेटरों से मुलाकात की. टीम इंडिया इन दिनों बेंगलुरू में है. भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीसरा टी20 मैच यहीं खेला जाना है. भारतीय टीम (Team India) तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे है. दोनों टीमों के बीच रविवार को तीसरा और निर्णायक टी20 मुकाबला होगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच तीन अक्टूबर से होना है. 

राहुल द्रविड़ इस समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी (National Cricket Academy) यानी, एनसीए के प्रमुख हैं. एनसीए (NCA) बेंगलुरू में ही है. बेंगलुरू का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम राहुल द्रविड़ का घरेलू मैदान भी है. द्रविड़ स्टेडियम पहुंचे और क्रिकेटरों से देर तक बात करते रहे. टीम के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) से भी उनकी लंबी बात हुई. 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री की तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की. इसमें दोनों दिग्गज क्रिकेटर हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं. दोनों के चेहरों पर मुस्कान है. बीसीसीआई (BCCI) ने इस तस्वीर के साथ लिखा, ‘जब भारत के दो दिग्गज क्रिकेटर मिलते हैं…’ बीसीसीआई या टीम इंडिया प्रबंधन दोनों ने ही इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी कि द्रविड़ की खिलाड़ियों से क्या बात हुई. 
भारतीय टीम अब रविवार को दक्षिण अफ्रीका से तीसरा टी20 मैच खेलेगी. उसके पास मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने का मौका होगा. अगर भारतीय टीम हार जाती है, तब यह सीरीज 1-1 से बराबर हो जाएगी. बता दें कि भारत ने दूसरा टी20 मैच सात विकेट से जीता था. पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *