इंदौर : जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक गत वर्ष हुई वर्षा की तुलना में आज दिनांक तक 307.1 मिलीमीटर (12 इंच) अधिक औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में इस वर्ष अब तक 824.3 मिलीमीटर (32 इंच) औसत वर्षा हुई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में जिले में 517.2 मिलीमीटर (20 इंच) औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के इंदौर क्षेत्र में 997.9 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 728 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 799.9 मिलीमीटर, देपालपुर में 905.5 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 690.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के इंदौर क्षेत्र में 527.9 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 495.1 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 524.4 मिलीमीटर, देपालपुर में 472 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 566.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।
मांडू में एशियाई सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे 16 देशों के प्रतिनिधि, ऐतिहासिक धरोहरों का किया भ्रमण
धार जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मांडू में आयोजित एशियाई सम्मेलन में भाग लेने के लिए बुधवार को 16 देशों और 13 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से करीब 200 विदेशी प्रतिनिधि…