अयोध्या: दिन प्रतिदिन धर्म नगरी अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन जन्मस्थली में मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति कर रहा है. 26 अगस्त को एक बार फिर से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें जारी की है. इसमें अब स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि मंदिर का ढांचा आकार लेने लगा है. मंदिर निर्माण के लिए भगवान के गर्भगृह के पास स्थित महापीठ पर पत्थरों को रखने का काम शुरू हो चुका है. तस्वीरों से पता चल रहा है कि अयोध्या में मंदिर का निर्माण कितनी तीव्र गति से हो रहा है.
इसके अलावा बंसी पहाड़पुर के हल्के गुलाबी रंग वाले नक्काशी दार पत्थरों को लगाने का काम भी शुरू हो चुका है. 1 जून से जुलाई और 26 अगस्त तक महापीठ पर 237 पत्थर लगाए जा चुके हैं और मंडप गर्भ ग्रह आकार ले रहा है. आने वाले अगले महीने भर में मंदिर की स्पष्ट तस्वीर भी दिखाई देने लगेगी.