बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार, RJD के 16 और JDU के 11 मंत्री लेंगे शपथ

Uncategorized देश

पटनाः बिहार में आज नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो रहा है. मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों की लिस्ट पर मुहर लग चुकी है. आरजेडी के 16, जेडीयू के 11 और कांग्रेस कोटे से 2 मंत्री शपथ लेगें. इसके अलावा शीला मंडल, जयंत राज, अशोक चौधरी, जीतनराम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय सुमित सिंह के नाम की भी चर्चा है.

नीतीश मंत्रिमंडल में 31 मंत्री लेंगे शपथ
  • राजभवन में शपथ ग्रहण के लिए विधायकों का पहुंचना शुरू
  • आरजेडी के ललित यादव पहुंचे
  • एआईएमआईएम से आरजेडी में शामिल होने वाले शाहनवाज आलम भी पहुंचे राजभवन
  • आरजेडी के चंद्रशेखर पहुंचे राजभवन
  • आरजेडी विधायक सर्वजीत भी पहुंचे राजभवन
  • आरजेडी विधायक रामानंद यादव भी पहुंचे।
  • राजद के समीर महासेठ और इजराइल मंसूरी भी पहुंचे
  • मंसूरी मुफ्फररपुर के कांटी से पहली बार बने हैं विधायक
  • राजद के सुधाकर सिंह भी पहुंचे।
  • राजद के आलोक मेहता भी पहुंचे
  • जदयू के शीला मंडल, लेसी सिंह पहुंची

कई नेताओं को हो सकती है मायूसीः एक नाम जो पिछले कई दिनों से चर्चा में था जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जो फिलहाल नाराज होकर दिल्ली चले गए हैं. उपेंद्र कुशवाहा के नजदीकियों का कहना है उपेंद्र कुशवाहा मंत्री नहीं बन रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा को लेकर जो खबरें आ रही हैं, उसमें नीतीश कुमार ने उन्हें संगठन का काम देखने के लिए कहा है, लेकिन एक दूसरी खबर ये भी है कि जदयू के कुशवाहा नेताओं ने पटना के एक होटल में बैठक कर यह फैसला लिया था कि कोई भी कुशवाहा नेता मंत्री बन जाए लेकिन उपेंद्र कुशवाहा मंत्री नहीं बने. यह जानकारी नीतीश कुमार को भी पहुंचा दी गई. संभवत: इसी के बाद उपेंद्र कुशवाहा को फिलहाल नीतीश कुमार ने मंत्री नहीं बनाने का फैसला लिया है और संगठन का कार्य देखने के लिए कहा है. वहीं खबर ये भी है कि शिक्षा विभाग आरजेडी ने जदयू से ले लिया है और वित्त विभाग जदयू को दिया है. एनडीए गठबंधन के समय शिक्षा लगातार जदयू के पास ही रहा और वित्त बीजेपी के पास. उधर कांग्रेस में भी मंत्री बनने को लेकर मारामारी मची है. कई विधायक खुलेआम अपनी दावेदारी कर रहे हैं. ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद महागठबंधन के अंदर बवाल मचना तय माना जा रहा है.

  1. तेज प्रताप यादव
  2. सुधाकर सिंह
  3. आलोक मेहता
  4. अनिता देवी
  5. चंद्रशेखर यादव
  6. सुरेंद्र यादव
  7. सर्वजीत पासवान
  8. समीर महासेठ
  9. मास्टर कार्तिकेय सिंह
  10. शनवाज आलम
  11. भरत भूषण मंडल
  12. अख्तरुल इमान शाहीन
  13. सुनील सिंह
  14. राहुल तिवारी
  15. भाई बिरेंद्र
  16. रामानंद यादव
  1. विजय चौधरी
  2. विजेंद्र यादव
  3. संजय झा
  4. श्रवण कुमार
  5. अशोक चौधरी
  6. मदन साहनी
  7. शीला मंडल
  8. जयंत राज
  9. लेसी सिंह
  10. सुनील कुमार
  11. जामा खान

1.अफाक आलम
2.मुरारी प्रसाद गौतम

एक हम से और एक निर्दलीय बनेंगे मंत्री: इसके अलावे हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से संतोष सुमन और जमुई के चकाई से निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं, आरजेडी के अवध बिहारी चौधरी बिहार विधानसभा के अध्यक्ष बनेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *