रफ्तार पकड़ रहा कोरोना : देश में 8329 नए मामले, 10 मरीजों की मौत

Uncategorized देश स्वास्थ्य

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8329 नए केस मिले हैं, 10 मरीजों की मौत हुई है. एक दिन पहले 7,584 नए केस मिले थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में सक्रिय COVID-19 मामलों की संख्या 36,267 से बढ़कर 40,370 हो गई है. 10 मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5,24,757 हो गया है.

बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने उन राज्यों से सतर्कता बरतने को कहा था, जहां ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह भी सलाह दी है कि वे प्रति 10 लाख आबादी पर औसत दैनिक जांच की निगरानी करें और कुल जांच में आरटी-पीसीआर जांच की हिस्सेदारी पर भी गौर करे. उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इंफ्लूएंजा जैसी बीमारियों की सभी अस्पतालों में नियमित तौर पर निगरानी बढ़ानी चाहिए ताकि संक्रमण के प्रसार का शुरुआती स्तर में ही पता लगाया जा सके.

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *