हार्दिक के साथ बॉलिंग कॉम्बिनेशन बेहतर, उनकी गैरमौजूदगी में तीसरा पेसर खिलाना मजबूरी: कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को कहा कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की मौजूदगी से टीम का बॉलिंग कॉम्बिनेशन सबसे बेहतर होगा। कोहली ने टीम में उनकी अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि हार्दिक की गैरमौजूदगी में तीसरा तेज गेंदबाज खिलाना हमारी मजबूरी है। 

पांड्या और केएल राहुल को टीवी चैट शो “कॉफी विद करन’ में महिलाओं के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर सस्पेंड किया गया है। हार्दिक पिछले साल एशिया कप में चोटिल होने के बाद कोई भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेले हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए उन्हें भारतीय दल में शामिल किया गया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे श्रृंखला में भी उन्हें जगह नहीं दी गई है। रवींद्र जडेजा और विजय शंकर को ऑलराउंडर के तौर पर दल में शामिल किया गया है।

ऑलराउंडर से मिलते हैं ढेर सारे बॉलिंग ऑप्शन- कोहली

  1. कोहली से पूछा गया कि वर्ल्डकप के लिए आदर्श बॉलिंग कॉम्बिनेशन क्या होगा? उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो यह ऑलराउंडर पर निर्भर करता है। अगर आप दुनिया की सबसे मजबूत टीमों को देखें तो उनके पास कम से कम दो ऑलराउंडर हैं। कुछ टीमों के पास तीन भी हैं। इससे आपको बहुत सारे बॉलिंग ऑप्शन मिल जाते हैं।”
  2. “अगर विजय शंकर और हार्दिक जैसे लोग नहीं खेल रहे हैं तो तीन तेज गेंदबाजों का औचित्य बनता है। अगर कोई ऑल-राउंडर कुछ ओवर तेज सीम गेंदबाजी कर सकता है तो ऐसे में दो फास्ट बॉलर्स के अलावा तीसरे ऐसे गेंदबाज की जरूरत नहीं है, जो 140 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकता हो।”
  3. “अगर कोई यह कहे कि मैं तीन तेज गेंदबाज लेकर खेल रहा हूं तो यह केवल तभी हुआ, जब हार्दिक उपलब्ध नहीं था। हमें तीन तेज गेंदबाज लेकर खेलना ही था। हर समय, जब ऑलराउंडर टीम में होता है तो आप तीसरे तेज गेंदबाज के बारे में नहीं सोचते। ऐसा तब तक तो बिल्कुल नहीं होता, जब खेल की स्थितियां पूरी तरह स्पिन गेंदबाजी के विरुद्ध ना हों।”
  4. कोहली ने वर्ल्डकप से पहले टीम में बदलावों पर कहा, “जीतना हमेशा सबसे ज्यादा जरूरी बात होती है, लेकिन इस स्टेज पर (वर्ल्डकप से पहले) आप केवल जीत पर इतना जोर नहीं डाल सकते। अभी चेंज रूम में अच्छा माहौल बनाने की जरूरत है, शांति बनाने की जरूरत है। टीम वर्ल्डकप की ओर बढ़ रही है और ऐसे में मिलीजुली कोशिशों पर और खुद को ज्यादा अच्छी तरह से तैयार करने की जरूरत है।”
  5. नए चेहरों को मिल सकता है मौकाशुभमन गिल को मौका दिए जाने के संकेत देते हुए कोहली ने कहा, “कुछ खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है, ताकि यह पता चल सके कि अलग-अलग परिस्थितियों और जगहों पर वह कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। हमने ऐसा करने के रास्ते खुले रखे हैं।”
  6. “आप बहुत ज्यादा हठी होना नहीं चाहते, क्योंकि आप अपने दिमाग में लचीलापन लाना चाहते हैं और वर्ल्डकप जैसे बड़े टूर्नामेंट में आप प्रतिस्पर्धी होना चाहते हैं। अगर कुछ खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है तो इसके पीछे भी यही वजह है कि हमें अच्छे संतुलन की जरूरत है। लेकिन, इसे केवल प्रयोग के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए, इसके पीछे भी मकसद जीत का ही है।”
  • सम्बंधित खबरे

    नीलामी में मालामाल हुए पंत, बने सबसे महंगे खिलाड़ी, देखें सबसे ज्यादा दाम पर बिकने वालों की लिस्ट

    आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी की बंपर शुरुआत हुई है। ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने…

    सभी 12 मार्की खिलाड़ी बिके, पंत से लेकर श्रेयस-केएल तक, नीलामी में बड़े खिलाड़ियों पर जमकर बरसे पैसे

    आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सबसे पहले 12 मार्की खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। इसमें सात भारतीय और पांच विदेशी खिलाड़ी शामिल थे। सबसे पहले बोली अर्शदीप सिंह पर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!