मथुरा. जिले के मशहूर धावक ले. स्वरुप कुंतल ने एशिया के बडी मैराथन माने जाने वाली टाटा मुंबई मैराथन में 42 किलोमीटर की दूरी तीन घंटे में तय कर जिले का नाम रौशन किया है। यह मैराथन चार कैटेगरी में आयोजित की गई थी। इसमें उन्होंने 42.2 किलोमीटर की वाली कैटगरी में हिस्सा लिया था। यह दूरी उन्होंने 3 घंटे 23 मिनट और 53 सेकेंड में पूरी कर मेडल हासिल किया। इस मैराथन का रूट छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से प्रारम्भ होकर, मरीन ड्राइव, सी लिंक, बांदा होते हुए फिर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर समाप्त हुई थी।
कुंतल छह जनवरी को कोटा में आयोजित 63 किलोमीटर अल्ट्रा मैराथन को पांच घंटे 23 मिनट में पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। यह मैराथन दुर्गम एवं उतार चढ़ाव वाले जंगली एवं पहाड़ी रास्ते से गुजरता है, जो एक धावक की हर तरह से परीक्षा लेता है। इससे पहले जयपुर इंटरनेशनल ट्रायथान में भी स्विमिंग, साइकिलिंग और दौड़ में खिताब जीता था। वर्तमान में कुंतल व्हाइट टाइगर डिविजन की व्हाइट टाईगर इगल बटालियन में तैनात हैं
नीलामी में मालामाल हुए पंत, बने सबसे महंगे खिलाड़ी, देखें सबसे ज्यादा दाम पर बिकने वालों की लिस्ट
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी की बंपर शुरुआत हुई है। ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने…