आंध्र प्रदेश: चित्तूर में यात्रियों से भरी बस गिरी खाई में, 8 की मौत, 45 घायल

Uncategorized देश

चित्तूर: चित्तूर जिला के बकारपेटा कनुमा में मदनपल्ले-तिरुपति राजमार्ग के पास एक निजी बस के खाई में गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई और 45 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि लगभग 63 यात्रियों को ले जा रही बस तेज गति के कारण पलट गई. घटना में एक बच्चे और एक महिला समेत आठ की मौत हो गई. बचाव दल ने मौके से छह शव बरामद किए. नरवरिपल्ली प्राईमरी हेल्थ सेंटर (पीएचसी) में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई.

मृतकों की पहचान मलीशेट्टी वेंगप्पा (60), मलीशेट्टी मुरली (45), कंथम्मा (40), मलीशेट्टी गणेश (40), जे.यशस्विनी (8) और ड्राइवर-क्लीनर नबी रसूल के रूप में हुई है. डॉक्टरों ने कहा कि घायलों में कई की हालत गंभीर है. मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. घायलों को तिरुपति रुआ और स्विम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *