चाय और कॉफी के अलावा, दुनिया में तीसरी सबसे मशहूर ड्रिंक बीयर की लोकप्रियता भला किससे छिपी है। हालांकि बीयर अधिक पीना सेहत के लिए फायदेमंद नहीं है लेकिन ऐसा भी नहीं है कि इसके सिर्फ नुकसान ही नुकसान हैं। आज हम आपको बताएंगे संतुलित मात्रा में बीयर का सेवन करने से हमें क्या फ़ायदे हैं।
बीयर आपके बालों की शुष्की को दूर करने के साथ-साथ आपकी त्वचा को नमी प्रदान करने का काम भी करती है।
बीयर हड्डियों के लिए बहुत फायदेमंद है। बीयर में सिलिकॉन का स्तर अच्छी मात्रा में होता है जो हड्डियों को मजबूत रखता है।
बीयर एक नैचुरल हेयर कंडीशनर है और कंडीशनर के तौर पर इसका इस्तेमाल करने से यह बालों की चमक बनाये रखता है।