बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर के राजनीति में आने और भोपाल से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के कयासों पर अब लगाम लग गई है। खुद करीना ने ही इस खबर का खंडन करते हुए स्पष्टीकरण दे दिया है।
उन्होंने कहा, ‘इस बात में कोई सच्चाई नहीं है। न तो उन्हें इसके लिए कोई ऑफर मिला है और न ही उनका फिल्मों के अलावा कहीं और फोकस है।’
गौरतलब है कि कथित तौर पर भोपाल के किसी कांग्रेस नेता ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखते हुए करीना कपूर को भोपाल से चुनाव लड़ाने की मांग की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक पत्र में कहा गया था, ‘भोपाल से भाजपा को हराने के लिए करीना कपूर अच्छा विकल्प है क्योंकि युवाओं में उनका बड़ा प्रशंसक वर्ग है और वे भोपाल के अंतिम नवाब मंसूर अली खान पटौदी की बहू भी हैं।’हालांकि ऐसे किसी भी पत्र की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई थी। उल्लेखनीय है कि बेटे के जन्म के चलते करीना लंबे समय से फिल्मों से दूर थीं। लेकिन बाद में ‘वीरे दी वेडिंग’ से उनकी वापसी हो गई है। वो अभी अक्षय कुमार के साथ ‘गुड न्यूज’ के लिए भी काम कर रही हैं।