श्योपुर में दो दिन पहले नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना के आरोपियों के मकानों और फसल पर आज जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाए। आरोपियों के यहां पुलिस और प्रशासन ने मिलकर दिनभर यह कार्रवाई की जिसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया।
मामला बालापुरा इलाके का है जहां प्रशासन और पुलिस की टीमों ने दुष्कर्म के तीन आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चलवा दिया है। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी इस कार्रवाई को महज अतिक्रमण हटाने भर की कार्रवाई बता रहे हैं लेकिन इस कार्रवाई से इस तरह के अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। यहां आपको बता दें कि दो दिन पहले शहर से सटे हुए रामपुरा डांग इलाके के जंगल में अपने दोस्त के साथ घूमने के लिए पहुंची एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना हुईथी। इसमें शहर के बालापुरा और बगवाज इलाके के तीन आरोपियों मोहसिन, रियाज और सहवाज शामिल थे। इसे लेकर भाजपा नेताओं ने बीते रोज प्रशासन को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की थी कि आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए। साथ ही उनकी संपत्ति को कुर्क करके पीड़िता को आर्थिक मदद मुहैया कराई जाए।
सरकारी जमीनों पर कब्जों को बुलडोजर से गिराया
प्रशासन ने आनन-फानन में बैठक करके आरोपियों की संपत्ति के बारे में जानकारी की तो उन्हें पता चला कि तीनों आरोपियों के घर मकान सरकारी जमीनों पर बने हुए हैं। इसके अलावा एक आरोपी ने सरकारी जमीन पर कब्जा करके फसल उगा रखी थी। प्रशासन ने रविवार को दोपहर भारी पुलिस बल बुलवाकर, तीनों आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चलवा कर उन्हें जमींदोज कर दिया। आरोपी ने सरकारी जमीन पर फसल लगा रखी थी उसे भी नष्ट कर दिया। इस बारे में श्योपुर तहसीलदार संजय जैन और एएसपी प्रेमलाल कुर्वे का कहना है कि सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने वालों के घर और जमीन पर जेसीबी चलाकर कार्रवाई की गई है।