MP में बारिश का कोहराम, बरगी बांध के 21 गेट खोले गए, 9 जिलों में हाई अलर्ट जारी

Uncategorized प्रदेश

जबलपुर. मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश (Rain) ने कोहराम मचा रखा है और इसी वजह से जबलपुर (Jabalpur) के बरगी बांध (Bargi Dam) के सभी 21 गेट खोल दिए गए हैं. इसमें से 11 गेट तीन मीटर, 4 गेट ढाई मीटर, 4 गेट दो मीटर और 2 गेट आधा मीटर खोले गए हैं. कई साल बाद  डैम के गेट खुलने से निचले इलाकों के डूबने का संकट मंडराने लगा है. जबकि प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर नर्मदा घाटों से लोगों को दूर रहने की सलाह दी है. बरगी डेम से 7498 क्यूमेक पानी की निकासी हो रही है.

MP में बारिश का कोहराम, बरगी बांध के 21 गेट खोले गए, 9 जिलों में हाई अलर्ट जारी



इन इलाकों पर मंडराया खतरा
बरगी डैम के 21 गेट खुलने के कारण जबलपुर, सवनी, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, रायसेन, देवास, सिहोर, खण्डवा और खरगोन जिले के तटवर्ती क्षेत्रों पर डूबने का खतरा मंडराने लगा है. यानी मध्‍य प्रदेश के 9 जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. बरगी डैम का पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर है.

आपको बता दें कि मध्‍य प्रदेश में बरगी के अलावा तवा, बारना, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, बाणसागर, संजय सरोवर, राजीव सागर, गांधी सागर, मनीखेड़ा, गोपीकृष्ण, माही, हलाली सम्राट अशोक सागर, कोलार, केरवा, राजघाट और पेंच मुख्‍य डैम हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *