आईपीएल नीलामी में घरेलू क्रिकेटरों को होगा फायदा : सबा

खेल

बेंगलुरू । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15 वें सत्र के लिए नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में होगी। इस बार आईपीएल में दो नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ को शामिल किया गया है। पूर्व क्रिकेटर सबा करीम के अनुसार इस साल आईपीएल नीलामी में सभी टीमों को बराबरी का अवसर मिला है और इससे घरेलू क्रिकेटरों को लाभ होगा है। सबा दिल्ली की प्रतिभा तलाश कार्यक्रम के प्रभारी भी हैं। दिल्ली के पास अनुभवी शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी हैं। 
सबा ने कहा, ‘टीम में कोर खिलाड़ियों के रहने से लाभ मिलता है क्योंकि 11 में से सात घरेलू खिलाड़ी हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अनुभवी और नए खिलाड़ियों का अच्छा समन्वय जरूरी है। आपके पास चार विदेशी खिलाड़ी भी हैं तो सभी टीमों के पास बराबरी का अवसर है। सभी की नजरें घरेलू प्रतिभाओं पर होंगी। इससे घरेलू क्रिकेटरों के लिये स्वस्थ माहौल रहेगा।’ 
दिल्ली ने इस बार ऋषभ, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और एनरिच नॉर्किया को बनाये रखा है। उन्होंने कहा कि हमने चार खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा है। हम कुछ ओर बेहतर खिलाड़ियों को टीम से जोड़ेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *