कमरा नंबर 24 में नामांकन करेंगे सीएम योगी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह होंगे साथ

राजनीति

गोरखपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण की चुनावी प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. आज से प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करना शुरू करेंगे. वहीं, अगर बात गोरखपुर की बात करें तो सदर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर भाजपा प्रत्याशी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इधर, जिस कक्ष में योगी आदित्यनाथ नामांकन करेंगे उसका नंबर 24 है और इसे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कोर्ट कहा जाता है. हालांकि चुनावी प्रक्रिया में सीएम हों या सामान्य उम्मीदवार सभी प्रशासन की नजर में समान होते हैं. फिर भी नामांकन को देखते हुए इन कमरों की साज-सज्जा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खासा इंतजाम किए गए हैं. इन कमरों के साथ ही कोर्ट परिसर व प्रवेश द्वार के ईर्द-गिर्द सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं.

राष्ट्रीय और राज्य मान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशी एक प्रस्तावक के साथ पर्चा दाखिल करने जा सकेंगे, जबकि निर्दल प्रत्याशी को अपने साथ दस प्रस्तावक को लेकर जाना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि टाउनहाल की तरफ से आने वाले प्रत्याशी और उनके समर्थक कचहरी मैदान में अपनी गाड़ियों को पार्क करेंगे. जबकि शास्त्री चौक की तरफ से आने वाले प्रत्याशी और समर्थक सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज में गाड़ियों को पार्क करेंगे.

वहीं, जिले की कैम्पियरगंज विधानसभा का नामांकन कमरा नबर 22 न्यायालय अपर जिलाधिकारी भू राजस्व, पिपराइच का न्यायालय बंदोबस्त अधिकारी कक्ष संख्या दो, गोरखपुर ग्रामीण का न्यायालय उप संचालक चकबंदी कक्ष संख्या 23, खजनी विधानसभा का नामांकन न्यायालय जिलाधिकारी कमरा नम्बर एक, सहजनवा न्यायालय अपर जिलाधिकारी कक्ष संख्या -15, चौरी चौरा का न्यायालय बंदोबस्त अधिकारी न्यायिक कमरा नंबर तीन, बांसगांव का कमरा नंबर चार, न्यायालय चकबंदी अधिकारी रुस्तमपुर और चिल्लूपार विधानसभा का नामांकन अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम कक्ष संख्या 27 में होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *