यूपी विधानसभा चुनाव-2022 की सरगर्मियां चरम पर हैं. चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी से होनी है. इस चुनावी महौल में यूपी की राजधानी लखनऊ के पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ चुनावी चौपाल लगाई. इस दौरान स्थानीय महिलाओं ने बताया कि उनके क्षेत्र में जो भी समस्या होती है, उसका समाधान करने के लिए सभासद आते हैं. स्थानीय लोगों से जब क्षेत्रीय विधायक के बारे में बात की गई, तो अधिकतम लोगों ने कहा कि वह विधायक को नहीं जानते हैं.
संभल हिंसा को लेकर संत समिति का बड़ा आरोप, कहा- देश को दंगे में झोंकने में सपा विधायक और सांसद लिप्त
उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा की वजह से माहौल गर्म है। इस बीच अखिल भारतीय संत समिति ने बड़ा आरोप लगाया है। समिति की ओर से कहा गया कि…