जैसलमेर: BSF के 57वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए शाह

Uncategorized देश

जयपुर : सीमा सुरक्षा बल इतिहास में पहली बार है कि बीएसएफ अपना 57वां स्थापना दिवस दिल्ली से बाहर कहीं मना रही है. इसका हिस्सा बनने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बॉर्डर से जैसलमेर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे. यहीं से तय कार्यक्रम के मुताबिक, उन्होंने बीएसएफ की 154वीं बटालियन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

इसके बाद शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले बीएसएफ के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शाह ने शिरकत की.

BSF के 57वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शाह

BSF के 57वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शाह

अमित शाह के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat), बीएसएफ के डीजी पंकज कुमार सिंह और कई आला अधिकारी शामिल हुए. इनके साथ बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड के महानिदेशक मेजर जनरल शफीनुल इस्लाम भी शामिल थे. बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड के चीफ मेजर जनरल शफीनुल इस्लाम के अलावा डिप्टी डायरेक्टर जनरल एएस एमफैसल व महफूजर रहमान, डिप्टी डायरेक्टर एडीसी डीजी फहाद बिन शफी भी मौजूद रहे. विशेष मेहमान के रूप में इन अफसरों के परिवार भी आमंत्रित किए गए हैं.

रोहिताश बॉर्डर आउट पोस्ट पर जवानों के साथ बिताया समय

रोहिताश बॉर्डर आउट पोस्ट पर जवानों के साथ बिताया समय

बीएसएफ जवानों ने दिखाया करतब
बीएसएफ जवानों की ओर से सेरेमोनियल ड्रेस में परेड, ऊंटों की परेड, BSF के स्पेशल डॉग की ओर से सीमा सुरक्षा बल में उनकी एक्टिवनेस, मोटर साइकिल टीम के प्रदर्शन, महिला जवानों का साहसिक प्रदर्शन, पैराग्लाइडिंग आदि का प्रदर्शन किया.

कार्यक्रम के बाद वायुसेना के विशेष विमान से जयपुर के लिए रवाना होंगे. मंत्री अमित शाह जयपुर में राजस्थान भाजपा कोर कमेटी की अहम बैठकमें हिस्सा लेंगे. यह बैठक जेईसीसी में होने वाले जनप्रतिनिधि महासम्मेलन के बाद होगी, जिसमें अमित शाह प्रदेश के प्रमुख नेताओं से संवाद भी करेंगे.

बैठक में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा कोर कमेटी में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, सांसद ओम प्रकाश माथुर, कनक मल कटारा, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता राजेंद्र राठौड़ और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित कुछ अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे.

BSF का 57वां स्थापना दिवस

BSF का 57वां स्थापना दिवस

प्रदेश की मौजूदा हालातों पर होगी चर्चा

प्रदेश कोर कमेटी की बैठक काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें राजस्थान भाजपा (rajasthan bjp) की टॉप लीडरशिप मौजूद रहेगी. इसी दौरान केंद्रीय गृहमंत्री यह संदेश भी देंगे कि साल 2023 विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी पूरी तरह एकजुट हो जाए. दरअसल, पार्टी आलाकमान के पास राजस्थान भाजपा में गुटबाजी की शिकायतें पहुंच रही थी. लिहाजा माना जा रहा है कि अमित शाह की इस पाठशाला में प्रदेश नेताओं को एकजुटता का सख्त संदेश दिया जाएगा.

आज का कार्यक्रम:

  • प्रदेश कार्यसमिति की बैठक दोपहर 2:15 बजे JECC कन्वेंशन हॉल, जयपुर में होगी.
  • जनप्रतिनिधि सम्मेलन दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *