सरकार एमटीएनएल-बीएसएनएल की करीब 970 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेचेगी

देश व्यापार

नई दिल्ली : सरकार एमटीएनएल-बीएसएनएल की करीब 970 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेचेगी. जिसे बिक्री के लिए सूचीबद्ध किया गया है. बीएसएनएल की संपत्तियां हैदराबाद, चंडीगढ़, भावनगर और कोलकाता में स्थित हैं और बिक्री के लिए इनका आरक्षित मूल्य 660 करोड़ रुपये है।
दीपम की वेबसाइट (DIPAM’s website) पर मुंबई के गोरेगांव के वसारी हिल में स्थित एमटीएनएल संपत्तियों को लगभग 310 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर बिक्री के लिए सूचीबद्ध किया है. इसी तरह ओशिवारा में स्थित एमटीएनएल के 20 फ्लैटों को भी कंपनी की परिसंपत्ति मौद्रिकरण योजना (asset monetization scheme) के हिस्से के रूप में बिक्री के लिए रखा गया है। इनका आरक्षित मूल्य 52.26 लाख रुपये से लेकर 1.59 करोड़ रुपये तक है. एमटीएनएल की संपत्तियों की ई-नीलामी 14 दिसंबर (E-Auction on 14th December) को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *