देश में 24 घंटे के अंदर सामने आए कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 22,771 नए मामले, एक दिन में 442 मरीजों की मौत

Uncategorized देश स्वास्थ्य

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 22,771 नए केस सामने आए हैं। यह एक दिन में सामने आए कोरोना का सर्वाधिक मामला है। इसके साथ ही देश में वैश्विक महामारी का आंकड़ा 6,48,315 पहुंचा गया है। इनमें से देश में 2,35,433 एक्टिव केस हैं। इस बीमारी से अभी तक कुल 3,94,227 मरीज या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 442 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में अभी तक कोविड-19 के कारण 18,655 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, रिकवरी रेट की बात करें तो यह 60.80 प्रतिशत का सुधार हुआ है। यह अब 95.48 प्रतिशत है।इसके अलावा देश में कोरोना सैंपल की जांच में भी लगातार इजाफा हो रहा है। आईसीएमआर द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 3 जुलाई तक कुल 95,40,132 सैंपल की जांच की जा चुकी है। कल 2,42,383 सैंपल की जांच की गई 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक अन्य बयान में बताया कि अभी तक कुल 11,300 ‘मेक इन इंडिया’ वेंटिलेटर राज्यों को भेजे जा चुके हैं। इनमें से 6154 अस्पतालों में पहुंच चुके हैं। साथ ही एक लाख दो हजार ऑक्सीजन सिलेंडर की भी सप्लाई की गई है। इनमें से 72,293 की आपूर्ति की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *