इंदौर सम्भागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने एमवाय स्थित सरकारी कैंसर अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान त्रिपाठी ने मरीजों को इलाज में आने वाली समस्याओं और कमियों को जानते हुए खुद मरीजों से भी बात करते हुए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही। सम्भागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने दौरे के मुख्य मकसद को बताते हुए कहा कि जिस तरह से कैंसर के मरीज बढ़ रहे है उसके हिसाब से मरीजों को इलाज मिल रहा है या नहीं था। इसी के साथ नई बिल्डिंग के सवाल पर पुरानी बिल्डिंग में ही सुधार करने की बात कही है। दवाइयों की कमी को दूर करने के लिए चेरिटेबल संस्था द्वारा मदद करने के साथ और भी संस्थाओं को जोड़कर मदद लेने की बात कही है। रेडिएशन की बंद पड़ी मशीन को अगले एक दो महीनों में चालू करने की भी बात सम्भागायुक्त ने कही है।
टीआई ने की छेड़छाड़! दांतो से काटकर महिला ने खुद को बचाया, शिकायत मिलते ही SP ने लिया ये एक्शन
मध्य प्रदेश के खंडवा में थाना प्रभारी ही रक्षक की जगह भक्षक बनने लग गया. पति से हुए विवाद का फायदा उठाते हुए थाना प्रभारी ने फरियादी महिला के साथ…