गरीबों के हित पर डाका डालकर करोडों बेनामी संपत्ति अर्जित करने वाले सहायक समिती प्रबंधक चंद्रशेखर ढिमोले के यहां बुधवार सुबह लोकायुक्त की सागर टीम ने दबिश दी। रसेना सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक के घर और बैंक खातों की तलाशी के बाद दोपहर तक लोकायुक्त ने डेढ करोड़ की संपत्ति होना पाया। वही लोकायुक्त की माने तो कार्रवाई आगे भी जारी है। बुधवार सुबह रसेना सहकारी समीति के सहायक प्रबंधक चंद्रशेखर ढिमोले के देवरी स्थित निवास पर जैसे ही लोकायुक्त टीम ने जैसे ही दबिश दी, पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। करीब 4 घंटे घर की तलाशी के बाद लोकायुक्त ने बैंक शाखा की ओर रुख किया। करीब 6 घंटे तक चली कार्रवाई में दोपहर तक कुल डेढ करोड की संपत्ति के दस्तावेज और नगद होना पाया गया। लोकायुक्त सागर के डीएसपी राजेश खेडा ने बताया कि सहायक समिति प्रबंधक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी, जो जांच में सही पाई गई, इसके चलते बुधवार सुबह दबिश दी। राजेश खेडा की माने तो सहायक समिति प्रबंधक के पास और भी संपत्ति हो सकती है, जिसके मद्देनजर कार्रवाई अभी भी जारी है।
टीआई ने की छेड़छाड़! दांतो से काटकर महिला ने खुद को बचाया, शिकायत मिलते ही SP ने लिया ये एक्शन
मध्य प्रदेश के खंडवा में थाना प्रभारी ही रक्षक की जगह भक्षक बनने लग गया. पति से हुए विवाद का फायदा उठाते हुए थाना प्रभारी ने फरियादी महिला के साथ…