श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद श्रीनगर सचिवालय से अब राज्य का झंडा हटा दिया गया है, अब वहां केवल राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहरा रहा है, अभी तक सचिवालय पर तिंरगा और राज्य का झंडा दोनों फहराए जाये जाते थे लेकिन अब से सिर्फ तिरंगा ही वहां लहराएगा क्योंकि जम्मू-कश्मीर से संसद ने अनुच्छेद 370 को हटा दिया है, इसके तहत राज्य को जो विशेषाधिकार मिलते थे, वह खत्म कर दिए गए हैं।
श्रीनगर सचिवालय पर लहराया तिरंगा
विशेष राज्य का दर्जा होने की वजह से कश्मीर का अपना झंडा होता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, अब जम्मू -कश्मीर से लद्धाख अलग हो गया है और दोनों अब केंद्रशासित राज्य बन गए हैं, लद्धाख में विधानसभा नहीं होगी, जबकि जम्मू -कश्मीर में विधानसभा होगी।
जम्मू कश्मीर