श्रीनगर |
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को जम्मू और कश्मीर के विभिन्न स्थानों से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएस) के तीन गुर्गो को गिरफ्तार किया है। एनआईए के प्रवक्ता ने आज यहां बताया किवॉयस ऑफ हिंद मामले में श्रीनगर और अनंतनाग जिलों में आठ स्थानों पर तलाशी ली गई और इस दौरान तौहीद लतीफ उफर् ??लिमोन, सुहैल अहमद और अफशान परवेज को गिरफ्तार किया।
उन्होंने कहा कि जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी पाकिस्तान और अफगानिस्तान स्थित विदेशी आईएस से संबद्ध है। उन्होंने कहा कि कश्मीर से गिरफ्तार आरोपियों के कुछ अन्य सहयोगी आईएस की भूमिगत और ऑनलाइन गतिविधियों में शामिल हैं, जिसमें सामग्री निर्माण करना और भारत केंद्रित आईएस प्रचार पत्रिका वॉयस ऑफ हिंद का अनुवाद शामिल है।
उन्होंने बताया कि एनआईए को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएस हिंसक जिहाद छेड़ने के लिए भारत में प्रभावशाली मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और भर्ती करने की साजिश रची है और अपनी नापाक योजना कोअंजाम देने के लिए साइबर अभियान शुरू किया गया है जो कि आतंकवादी गतिविधियों के लिए वित्तीय मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज तलाशी में कई आपत्तिजनक दस्तावेज और मोबाइल फोन, टैबलेट, लैपटॉप और हार्ड डिस्क जैसे डिजिटल उपकरण बरामद हुए। उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है।