GST कलेक्शन में जबरदस्त उछाल, लगातार तीसरे महीने 1 लाख करोड़ के पार

व्यापार

जीएसटी रेवेन्यु कलेक्शन में एक बार फिर जबरदस्त उछाल आया है। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को जीएसटी के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जीएसटी संग्रह सितंबर में 1.17 लाख करोड़ रुपए रहा, जो लगातार तीसरे महीने एक लाख करोड़ रुपए से अधिक है। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2021 का राजस्व संग्रह सितंबर 2020 के संग्रह से 23 प्रतिशत अधिक है।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘सितंबर 2021 में जमा सकल जीएसटी राजस्व 1,17,010 करोड़ रुपए है, जिसमें सीजीएसटी 20,578 करोड़ रुपए, एसजीएसटी 26,767 करोड़ रुपए, आईजीएसटी 60,911 करोड़ रुपए (माल के आयात पर एकत्रित 29,555 करोड़ रुपए सहित) और उपकर 8,754 करोड़ रुपए (माल के आयात पर जमा 623 करोड़ रुपए सहित) है।”

सीजीएसटी का अर्थ केंद्रीय वस्तु और सेवा कर, एसजीएसटी का अर्थ राज्य वस्तु और सेवा कर तथा आईजीएसटी का अर्थ एकीकृत वस्तु और सेवा कर है। सितंबर के दौरान वस्तुओं के आयात से राजस्व 30 प्रतिशत अधिक रहा और घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक था।

अगस्‍त में 1.12 लाख करोड़ रुपए का मिला राजस्‍व
इससे पहले अगस्‍त में GST कलेक्शन 1,12,020 करोड़ रुपए रहा था। जो जुलाई में प्राप्‍त 1.16 लाख करोड़ रुपए के राजस्‍व की तुलना में कम था। वहीं अगस्‍त, 2020 की तुलना में अगस्‍त, 2021 में जीएसटी संग्रह 30 प्रतिशत अधिक है। जून, 2021 में जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपए से कम यानी 92,849 करोड़ रुपए रहा था। इससे पहले अप्रैल में जीएसटी संग्रह 1. 41 लाख करोड़ रुपए रहा था। आंकड़ों के अनुसार, अगस्‍त, 2021 में सकल जीएसटी राजस्व 1,12,020 करोड़ रुपए रहा। इसमें केंद्रीय जीएसटी 20,522 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी 26,605 करोड़ रुपए, एकीकृत जीएसटी 56,247 करोड़ रुपए (इनमें से 26,884 करोड़ रुपए वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए) तथा उपकर 8,646 करोड़ रुपए (646 करोड़ रुपए वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए) रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *