मध्य प्रदेश में मूसलधार बारिश से सोयाबीन को नुकसान

इंदौर प्रदेश मध्यप्रदेश व्यापार

इंदौर ।

श्राद्ध पक्ष में हो रही मूसलधार बारिश से मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे सभी प्रमुख सोयाबीन उत्पादक राज्यों में फसलों को नुकसान की खबर आ रही है। पका हुआ सोयाबीन खेतों में खराब हो रहा है। कई जगह पौधे जमीन पर बिछ गए है तो कई जगह सोयाबीन काला पड़ गया है। बीते वर्ष की तरह इस साल भी सोयाबीन का उत्पादन देश में घट सकता है। दूसरी ओर वैश्विक स्तर पर सोयाबीन उत्पादन बढ़ने का अनुमान जताया गया है। उत्पादन बढ़कर 740 लाख टन पहुंच सकता है। सोयाबीन के साथ अन्य तेल फसलों जैसे पाम, सनफ्लावर आदि के उत्पादन में बढ़ोतरी के संकेत है। रूस-यूक्रेन में बीते साल सूरजमुखी उत्पादन घटा था इस साल रिकार्डतोड़ उत्पादन है।

पाम उत्पादक देशों में कोरोना संकट टलने के बाद श्रमिकों की कमी दूर हुई है और उत्पादन पूरी गति से जारी है। इन सब बातों के असर से वैश्विक स्तर पर सोयाबीन के दामों में अच्छी गिरावट आ सकती है। सोमवार को प्रदेश की मंडियों में सोयाबीन की आवक अच्छी रहने से भाव घटाकर बोले गए। इंदौर मंडी में सोयाबीन की आवक 4000 से 5400 बोरी रही। भाव सोयाबीन हल्की क्वालिटी 2800, मीडियम क्वालिटी 4200-4500 और बेस्ट सोयाबीन 5500 से 6000 बिका। देवास मंडी में सीमित नमी वाली अच्छी क्वालिटी नई सोयाबीन 5200 रुपये बिकी। मंडियों में सोयाबीन के दाम क्वालिटी अनुसार नीचे में 4000 ऊपर में 6000 रुपये प्रति क्विंटल तक बोले गए।
इंदौर बाजार में सोया तेल में भी अपेक्षित ग्राहकी नहीं होने से भाव में नरमी आ रही है। सोया तेल इंदौर पांच रुपये घटकर नीचे में 1335 ऊपर में 1340 रुपये प्रति दस किलो रह गया। मूंगफली तेल में उठाव कमजोर होने और अच्छी आवक के चलते भाव में मंदी रही। मूंगफली तेल इंदौर 30 रुपये घटकर 1530-1550 रुपये प्रति दस किलो रह गया। वहीं बारिश की वजह से कपास्या खली की उपलब्धता सुगम नहीं होने से भाव में तेजी रही। कपास्या खली में करीब 50 रुपए उछल गए।

लूज तेल (प्रति दस किलो) : इंदौर मूंगफली तेल 1530 से 1550, मुंबई मूंगफली तेल 1535, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1335 से 1340, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1265 से 1270, मुंबई सोया रिफाइंड 1330, मुंबई पाम तेल 1215 , इंदौर पाम 1290-1295, राजकोट तेलिया 2375, गुजरात लूज 1490 से 1500, कपास्या तेल इंदौर 1380-1385 रुपये।

तिलहन : सरसों 7400-7500, रायड़ा 7100-7300, सोयाबीन 4500 से 6000 रुपये क्विंटल। सोयाबीन डीओसी स्पॉट 67000 से 68000 रुपये टन।

सोया तेल प्लांट भाव : अमरावती 1341, धानुका 1337, प्रकाश 1335, एमएस साल्वेक्स 1335, शांति 1340 व विप्पी 1343, एवी 1341 रुपये।

प्लांटों के सोयाबीन भाव : शांत 6400, प्रेस्टीज 6500, बंसल 6000, महाकाली 6400, कास्ता 6200, इटारसी 6300, सांवरिया 6300, खंडवा 6000, रुचि 5900, धानुका 6100, पचोर 6400, प्रकाश 6350 व सिवनी 6400 रुपये।

कपास्या खली ( 60 किलो भरती) बिना टेक्स भाव : इंदौर 2050, देवास 2050, उज्जैन 2050, खंडवा 2025, बुरहानपुर 2025, अकोला 2625 रुपये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *