डालर में मजबूती से सोना 500 और चांदी 1450 रुपये हुई सस्ती

Uncategorized इंदौर प्रदेश मध्यप्रदेश व्यापार

इंदौर ।

डालर की दर में लगातार मजबूती आने और मजबूत अमेरिकी आंकड़ों से अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सोने और चांदी में जोरदार दबाव बना हुआ है। वैसे भी पिछले कुछ दिनों से निवेशक सोने और चांदी से रुठे हुए हैं। सोना एक महीने के निचले स्तर पर फिसल गया और ऊंचाई से करीब 20 फीसद टूट गया है। कीमेक्स पर इसका भाव 1765 डीलर प्रति औंस से भी नीचे है। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा बाजार में सोना घटकर ऊपर में 1764 नीचे में 1752 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.00 नीचे में 22.81 डालर प्रति औंस रह गई। इससे इंदौर मार्केट में भी शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट रही।

सोना कैडबरी 500 रुपये घटकर 47700 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 1450 रुपये टूटकर 62700 रुपये प्रति किलो रह गई। हालांकि ज्वैलर्स का कहना है कि कीमतें नीचे आने से त्योहारों पर निकलने वाली ग्राहकी जोरदार रह सकती है। शुक्रवार को सोना केडबरीरवा 47700 सोना (आरटीजीएस) 47500 सोना 22 कैरेट (91.60) 43510 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। गुरुवार को सोना केडबरी-रवा 48200 रुपये पर बंद हुआ था। इधर, चांदी चौरसा 62700 चांदी कच्ची 62750 चांदी (आरटीजीएस) 62800 रु. प्रति किलो रह गई। गुरुवार को चांदी चौरसा 64150 रुपये पर बंद हुई थी।

उज्जैन : सोना कैडबरी 47850 सोना रवा 47750 चांदी पाट 63000 टंच 62900 चांदी सिक्का 800 रुपये प्रति नग बोले गया।

रतलाम : सोना बिस्कुट 48100 कैडबरी 47900 गहनें (22 कैरेट) 44000 चांदी चौरसा 62700 टंच 62200 रुपये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *