इंदौर: एडीएम अजय देव शर्मा ने वि‍भिन्न होटल तथा रेस्टोरेंट का किया आकस्मिक निरीक्षण

Uncategorized प्रदेश

वि‍भिन्न होटल तथा रेस्टोरेंट का आकस्मिक निरीक्षण
इंदौर।जिला प्रशासन तथा खाद्य औषधि प्रशासन ‍विभाग के अमले द्वारा आज शहर के विभिन्न होटलों, रेस्टोरेंटों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर 15 हजार रूपये का स्पाट फाईन लगाया गया।

यह कार्रवाई कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव के निर्देशानुसार एडीएम श्री अजय देव शर्मा के मार्गदर्शन में की गई। कार्रवाई के दौरान छोटी ग्वालटोली स्थित होटल मदनी दरबार, होटल मदनी दरबार फैमिली रेस्टोरेंट, गुरु कृपा रेस्टोरेंट और श्री जगदंबा रेस्टोरेंट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पनीर, वनस्पति तथा सोयाबीन तेल के नमूने लिए गए। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सुभाष खेड़कर, श्री धर्मेंद्र सोनी, श्री राकेश त्रिपाठी, श्री पुष्पक द्विवेदी, हिमाली सोनपारखी, कीर्ति रावत एवं नगर निगम के श्री राजेश जायसवाल, श्री विवेक गंगराड़े तथा श्री गौतम भाटिया द्वारा एसडीएम श्री अंशुल खरे एवं तहसीलदार श्रीमती रेखा सचदेवा के नेतृत्व में उक्त कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *