एएसपी राजेश तिवारी घायल, जबलपुर के दो इनामी अपराधी एनकाउंटर में ढेर

Uncategorized अपराध प्रदेश

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर के सुआतला थाना के कुमरोडा गांव के पास जबलपुर के दो नामी अपराधियों को नरसिंहपुर पुलिस ने मार गिराया है। दोनों पर हत्या, लूटपाट,अवैध वसूली सहित अन्य गंभीर मामले दर्ज थे। पुलिस मुठभेड़ में मारे गए अपराधियों का नाम विजय पिता बच्चू यादव और समीर खान बताए जा रहे हैं। इन पर जबलपुर के कांग्रेस नेता राजू मिश्रा और कुक्कू पंजाबी की हत्या का भी आरोप था। इस मुठभेड़ में एएसपी राजेश तिवारी, गोटेगांव टीआई प्रभात शुक्ला और एक प्रधान आरक्षक भी घायल हुए हैं।

बता दें कि जबलपुर के कोतवाली थाने ने इन दो बदमाशों के खिलाफ इनाम का ऐलान किया हुआ था। विजय यादव के बारे में जानकारी देने पर तीस हजार और समीर खान के बारे में बताने पर 15 हजार का इनाम घोषित किया था। विजय यादव लंबे वक्त से फरार चल रहा था। वो जबलपुर के गोरखपुर इलाके का रहने वाला था। इस पर हत्या, आर्म्स एक्ट के अलावा कई और संगीन धाराओं में मामले दर्ज थे। वहीं इस मुठभेड़ में मारा गए दूसरे बदमाश समीर हनुमानताल का रहने वाला था और उस पर भी कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज थे और वो भी लंबे वक्त से फरार चल रहा था। इस एनकाउंटर में घायल हुए पुलिस अफसरों को जिला अस्पताल लाया गया है। यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सोमवार तड़के तीन बजे नेशनल हाईवे 12 पर ये मुठभेड़ हुई। जिसमें राजेश शर्मा नाम के एक प्रधान आरक्षक भी घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। फिलहाल जिला अस्पताल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *