राजगढ़ पुलिस ने पत्रकारों को दौड़ाकर दौड़ाकर धोया

Uncategorized खेल

राजगढ़। जिला मुख्यालय पर खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित पुलिस और पत्रकार क्रिकेट का आयोजन जिला कोच कप्तानसिंह कोदान के एम्पायरींग में हुआ।

क्रिकेट में लंबे लंबे शॉट मारकर पुलिस ने पत्रकारों को खूब छकाया। 
12 ओवर के इस मैच में टॉस पत्रकार इलेवन ने जीता एवं पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ।
पत्रकार इलेवन ने 12 ओवर में कुल 92 रन बनाए। इस लक्ष्य को लेकर एसपी प्रदीप शर्मा की कप्तानी में पुलिस ने महज 7 ओवर में लक्ष्य को पार कर दिया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने आखिरी में एक छक्का लगाकर निर्णायक जीत हासिल की।

पत्रकार इलेवन एवं पुलिस इलेवन के बीच हुए इस सद्भावना मैच का रविवार को पुलिस परेड ग्राउंड आयोजन हुआ, जिसमें पत्रकार इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 92 रन बनाए पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार इलेवन की तरफ से सुरेश मिश्रा 15 बाल पर 22 रन, भानु ठाकुर ने 5 बाल पर 12 रन, आनंद त्रिपाठी ने 60बॉल पर 15 रन, कमल वर्मा मुकेश नामदेव, गोलू परमार, सुनील गोले, लखन चक्रवर्ती, उत्तम शर्मा, पंकज शर्मा, मनीष सोनी, श्रीनाथ दांगी,अनिल जैन ने भी बल्लेबाजी की इसके साथ ही पत्रकार इलेवन ने 12 ओवर में 92 रन बनाए। वहीं दूसरी ओर पुलिस पुलिस इलेवन 7 विकेट खोकर लक्ष्य को पूरा किया।  पुलिस की तरफ से कप्तान एसपी प्रदीप शर्मा ने 11 ओवर में चोथी बाल पर  छक्का मारकर  बराबर लाकर मैच स्कोर खड़ा कर दिया फिर आखरी ओवर में मैच पुलिस इलवन ने 6 विकेट से  जीता ।

इसी के बाद पुलिस परेड ग्राउंड पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन भी किया गया । यह मैच भी पत्रकार इलेवन ओर पुलिस इलेवन के बीच खेला गया।  पत्रकार इलेवन फुटबॉल में विजेता रहा। इस मौके पर एडिशनल एसपी नवलसिंह सिसोदिया, यातायात प्रभारी योगेंद्र मरावी, आर आई एसपी अहिरवार, राजेश भिलाला,  प्रदीप मुकेश जसवंत सहित कई खिलाड़ी मैं अपनी खेल भावना का परिचय दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *