मुरैना जिले के बागचीनी थाने में पदस्थ आरक्षक ने शासकीय आवास में फाँसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।जब पत्नी ने फाँसी के फंदे पर लटके पति को देखा तो जोर जोर से चिल्लाने लगी।पत्नी की चीखपुकार सुनकर आरक्षक दौड़ते हुए कमरे में पहुँचे और आरक्षक को नीचे उतारकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।जानकारी के अनुसार बागचीनी थाने में पदस्थ आरक्षक जलमान धुर्वे ने कल रात्रि को शासकीय आवास में बने कमरे में फाँसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।पत्नी की चीखपुकार सुनने के बाद आरक्षक दौड़ते हुए कमरे में पहुँचे और जलमान धुर्वे आरक्षक को नीचे उतारा और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।आरक्षक को सांस लेने में परेशानी हो रही थी।इसलिए डॉक्टर ने 108 एम्बुलेंस के पॉयलेट अतुल पाराशर और ईएमटी दिनेश यादव के द्वारा आरक्षक को ऑक्सीजन लगाकर ग्वालियर जेएएच के लिए रैफर कर दिया। 108 एम्बुलेंस के पॉयलेट ने कम समय मे आरक्षक को ग्वालियर अस्पताल में भर्ती करा दिया हैं।जहाँ उसकी हालत में सुधार हैं।पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जाँच में जुट गई हैं।
टीआई ने की छेड़छाड़! दांतो से काटकर महिला ने खुद को बचाया, शिकायत मिलते ही SP ने लिया ये एक्शन
मध्य प्रदेश के खंडवा में थाना प्रभारी ही रक्षक की जगह भक्षक बनने लग गया. पति से हुए विवाद का फायदा उठाते हुए थाना प्रभारी ने फरियादी महिला के साथ…