कानपुर। रविवार को परिधि सेवा संस्थान और खुशी रिलाएबल की ओर से स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के स्वर्णिम अवसर पर अदभुत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम् सम्मान समारोह का आयोजन रामादेवी स्थित मलिक गेस्ट हाऊस में किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से 5 अदभुत प्रस्तुति में दिव्यांग बच्चों नें भी अपनी प्रस्तुति दी। जो कि कार्यक्रम का आकर्षण बन गये। जिसमें गोविन्द नगर की गीता पाण्डेय, श्री सांई बाबा स्पेशल एजुकेशन सेंटर से अनन्या ने गायन के रूप में और क्रष्णा नगर की प्रगति शर्मा, शुक्लागंज निवासी अशोक घोसले,आनन्दपुरी की भव्या सिंह नें नृत्य के रूप में अपनी प्रतिभा दिखाई।
संस्थान की अध्यक्ष बिन्दु गोयल और विनीत त्रिपाठी नें समाज में उत्क्रष्ट कार्य करनें वाले समाजसेवकों एवम् अतिथियों को स्मृति चिह्न व भगवत गीता देकर शाॅल ओढाकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रतीक त्रिवेदी द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी,भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅक्टर वीना आर्या,महंत बाल योगी अरूणपुरी महाराज,शिव सहाय पाण्डेय,टीकम चन्द सेठिया,मनोज शुक्ला, श्रीगोपाल तुलस्यान,अरविन्द सिंह, प्रशांत अवस्थी , आरती दीक्षित,दीप अवस्थी,सुखवीर सिंह मलिक,राजेश चन्देल,रजत आदित्य दीक्षित उपस्थित रहे।
झांसी में बड़ा हादसा: मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग, हादसे में 10 बच्चों की मौत; 30 से अधिक मासूमों को बचाया
झाँसी: शुक्रवार देर-रात महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष एसएनसीयू वार्ड में भीषण आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की झुलसने एवं दम घुटने से…