इंदौर। कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से बंद रहे इंदौर के सिनेमाघर राज्य सरकार के आदेश के बाद 13 जुलाई से खुल गए है. शुक्रवार को इंदौर के निजी मल्टीप्लेक्स स्क्रीन पर पहले दिन फिल्में दिखाई गई. लंबे इंतजार बाद इंदौर में एक मल्टीप्लेक्स शुरू हुआ है. कोई बड़ी फिल्म नहीं होने के कारण फिल्म देखने वालों की संख्या भी ज्यादा नहीं दिखी।
सरकार की गाइडलाइ का हुआ पालन
इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में बने निजी मल्टीप्लेक्स के यूनिट मैनेजर रवि रंजन की माने तो शुक्रवार को हॉलीवुड फिल्म मार्टल कॉम्बेट हिंदी वर्जन के साथ दिखाई गई. वही गॉडजिला, मुंबई सागा के शो भी चलाए गए. सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक 50% सीट पर दर्शकों को बिठाया जा रहा है. हालांकि पहले दिन लोग बहुत कम रहे. इंदौर शहर वासियों को मल्टीप्लेक्स खुलने के साथ ही अब उम्मीद है कि किसी बड़ी फिल्म के लगते ही शहर में सिंगल स्क्रीन टॉकीज भी खुल सकते हैं।